सरगुजा: इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए सरगुजा में संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं. यह इंटरव्यू 13 अगस्त 2021 यानी आज से मल्टीपर्पज स्कूल अम्बिकापुर में आयोजित किए जाएंगे. स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बतौली, लखनपुर, धौरपुर, मैनपाट और कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल उदयपुर में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती होनी है. साक्षात्कार 13 अगस्त से 23 अगस्त 2021 तक दो-दो पालियों में आयोजित होंगे.
गौठानों में लहलहा रही नेपियर घास से सेहतमंद होंगे पशुधन
किस दिन होंगे किस विषय के इंटरव्यू, जहां जानें
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रकिया को लेकर जानकारी साझा की है. जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक शिक्षकों के इंटरव्यू इस प्रकार होंगे.
13 अगस्त शुक्रवार: प्रथम पाली में सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक व्याख्याता गणित और जीव विज्ञान
13 अगस्त शुक्रवार: द्वितीय पाली दोपहर 2ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक व्याख्याता रसायन और भौतिकी
14 अगस्त शनिवार: प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी
14 अगस्त शनिवार: द्वितीय पाली में व्याख्याता अंग्रेजी एवं संस्कृत
16 अगस्त सोमवार: प्रथम पाली में व्याख्याता हिन्दी,
16 अगस्त सोमवार: द्वितीय पाली में व्याख्याता हिन्दी और वाणिज्य,
17 अगस्त मंगलवार: प्रथम पाली में शिक्षक गणित और अंग्रेजी
17 अगस्त मंगलवार: द्वितीय पाली में शिक्षक विज्ञान एवं सहायक शिक्षक सामाजिक विज्ञान
18 अगस्त बुधवार: प्रथम पाली में शिक्षक हिन्दी और सामाजिक विज्ञान
18 अगस्त बुधवार: द्वितीय पाली में सहायक शिक्षक विज्ञान एवं शिक्षक संस्कृत
20 अगस्त शुक्रवार: प्रथम पाली में सहायक शिक्षक गणित और अंग्रेजी
20 अगस्त शुक्रवार: द्वितीय पाली में अंग्रेजी और हिन्दी
21 अगस्त शनिवार: प्रथम पाली में कम्प्यूटर शिक्षक और व्यायाम शिक्षक
21 अगस्त शनिवार: द्वितीय पाली में व्यायाम शिक्षक और ग्रंथपाल
23 अगस्त सोमवार: प्रथम पाली और द्वितीय पाली में सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला
यह सभी इंटरव्यू जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर में आयोजित किए जाएंगे. रविवार के दिन कोई भी इंटरव्यू नहीं होगा. इंटरव्यू के दौरान सभी को कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य है, इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. प्रथम पाली सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे तक रहेगा.