ETV Bharat / state

बारिश में कलेक्टर ने रिंग रोड का किया निरीक्षण, ठेकेदार को लगाई फटकार - बारिश का मौसम

अंबिकापुर में मानसून की पहली बारिश ने ठेकेदार की पोल खोलकर रख दी है. बारिश का पानी जब लोगों के घरों में जाने लगा तो, लोगों की शिकायत पर तुरंत कलेक्टर संजीव कुमार झा बारिश में ही मौके पर पहुंचकर रिंग रोड का निरीक्षण किया और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.

inspection of ring road by surguja collector sanjeev kumar jha
कलेक्टर ने रिंग रोड का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पहली ही बारिश ने निगम और प्रशासन की पोल खोल दी है. अंबिकापुर में हुई पहली बारिश से शहर के कई मकान जलमग्न हो गए. साथ ही लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुसने लगा. इस बात की जानकारी कलेक्टर संजीव कुमार झा को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर रिंग रोड का जायजा लिया और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.

दरअसल, बारिश का मौसम आते ही निगम के कारनामे आने आने लगती है. ऐसा ही कुछ अंबिकापुर में पहली बारिश में देखने को मिला. इस बारिश से शहरवासियों को खासा परेशानी का सामाना करना पड़ा. दरअसल यह मुसीबत रिंग रोड के निर्माण के ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा है, पिछली बारिश में भी इस तरह की समस्या रिंग रोड की वजह से आई थी तब भी प्रशासन ने ठेकेदार को समझाइश दी थी, लेकिन एक साल बाद फिर स्थिति वहीं है. लिहाजा कलेक्टर ने मौके का निरीक्षण कर ठेकेदार को फटकार लगाई है.

पढ़ें : कोरबा: भारी बारिश से कहीं घरों में घुसा नाले का पानी, तो कहीं डूबी बस्तियां

तत्काल सुधार करने के निर्देश
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सुबह बरसते पानी में शहर के रिंग रोड का निरीक्षण किया और रिंग रोड से पानी का बहाव नाली में ठीक से नहीं होने पर सीजीआरडीसी के अधिकारियों और ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने मौके पर ही तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने महामाया चौक, भाथूपारा तथा जीवन ज्योति अस्पताल के पास रिंग रोड से नाली में बहने वाले पानी का निरीक्षण किया.

तालाब के सौन्दर्यीकरण को लेकर निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि रिंगरोड के निर्माण के समय जल निकासी की उचित व्यवस्था का ध्यान नहीं दिया गया. लिहाजा बारिश के पानी का बहाव ठीक से नहीं होने से नालियों में जाम की स्थिति बन गई है. नालियों से बारिश के पानी का उचित ढंग से निकासी हो इसके लिए उन्होंने संबंधित ठेकेदार को शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर ने डीसी रोड स्थित मरिन ड्राइव तालाब का निरीक्षण कर तालाब के सौन्दर्यीकरण तथा वाटर ट्रीटमेंट के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.

सरगुजा: पहली ही बारिश ने निगम और प्रशासन की पोल खोल दी है. अंबिकापुर में हुई पहली बारिश से शहर के कई मकान जलमग्न हो गए. साथ ही लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुसने लगा. इस बात की जानकारी कलेक्टर संजीव कुमार झा को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर रिंग रोड का जायजा लिया और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई.

दरअसल, बारिश का मौसम आते ही निगम के कारनामे आने आने लगती है. ऐसा ही कुछ अंबिकापुर में पहली बारिश में देखने को मिला. इस बारिश से शहरवासियों को खासा परेशानी का सामाना करना पड़ा. दरअसल यह मुसीबत रिंग रोड के निर्माण के ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा है, पिछली बारिश में भी इस तरह की समस्या रिंग रोड की वजह से आई थी तब भी प्रशासन ने ठेकेदार को समझाइश दी थी, लेकिन एक साल बाद फिर स्थिति वहीं है. लिहाजा कलेक्टर ने मौके का निरीक्षण कर ठेकेदार को फटकार लगाई है.

पढ़ें : कोरबा: भारी बारिश से कहीं घरों में घुसा नाले का पानी, तो कहीं डूबी बस्तियां

तत्काल सुधार करने के निर्देश
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सुबह बरसते पानी में शहर के रिंग रोड का निरीक्षण किया और रिंग रोड से पानी का बहाव नाली में ठीक से नहीं होने पर सीजीआरडीसी के अधिकारियों और ठेकेदार पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने मौके पर ही तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने महामाया चौक, भाथूपारा तथा जीवन ज्योति अस्पताल के पास रिंग रोड से नाली में बहने वाले पानी का निरीक्षण किया.

तालाब के सौन्दर्यीकरण को लेकर निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि रिंगरोड के निर्माण के समय जल निकासी की उचित व्यवस्था का ध्यान नहीं दिया गया. लिहाजा बारिश के पानी का बहाव ठीक से नहीं होने से नालियों में जाम की स्थिति बन गई है. नालियों से बारिश के पानी का उचित ढंग से निकासी हो इसके लिए उन्होंने संबंधित ठेकेदार को शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर ने डीसी रोड स्थित मरिन ड्राइव तालाब का निरीक्षण कर तालाब के सौन्दर्यीकरण तथा वाटर ट्रीटमेंट के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.