ETV Bharat / state

सरगुजा में पारिवारिक हत्या के बढ़ते मामले चिंता का विषय - अम्बिकापुर थाना

Increasing cases of family murders in Surguja सरगुजा जिले में बीते 2 महीने में 8 हत्या के मामले सामने आए हैं. इनमें से पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 1 मामले का आरोपी अब भी फरार है. ये सभी 8 हत्या के आरोपी मृतक के परिजन ही निकले हैं.

Increasing cases of family murders in Surguja
सरगुजा में हत्या के मामले बढ़े
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले में बीते 2 माह में 8 मर्डर हुये हैं. ये हत्याएं जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. इनमें पुलिस ने 7 मामले में सफलता हासिल करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन 1 आरोपी अब भी फरार है. बड़ी बात यह है की जिले में 2 महीने में 8 हत्या हुई और सभी हत्या परिजनों (Increasing cases of family murders in Surguja) के द्वारा की गई है. Surguja crime news

घर में ही अनजाना खतरा: एक बड़ी सामाजिक विकृत के रूप में हत्या के ये मामले सामने हैं. 2 महीने में 8 हत्या और सभी हत्या के आरोपी परिजन ही हैं. कभी जमीन विवाद में हत्या कर दी गई, तो कभी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. कभी बेटे ने हैवानियत की हद पार की और पिता की हत्या कर दी. सभी पारिवारिक हत्या के प्रकरण दर्ज हैं. यह बड़ी सामाजिक चिंता का विषय है. क्योंकि बाहरी अपराध से इंसान बच सकता है, लेकिन अपने ही घर में घटित होने वाले अनजाने खतरे से बचना भी मुश्किल होता है. ambikapur crime news

सरगुजा में बढ़े पारिवारिक हत्या के मामले
सितंबर माह के मामले : ETV भारत ने पुलिस विभाग से 2 महीने के आंकड़े मांगे हैं. इन आंकड़ो पर नजर डालें तो जिले के थाना धौरपुर में 16 सितंबर को अपराध क्रमांक 31/22 में पारिवारिक हत्या में आरोपी गिरफ्तार किया गया. सीतापुर थाने में 21 नवम्बर को अपराध क्रमांक 308/22 में गिरफ्तारी की गई. 30 सितंबर को बतौली थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 133/22 में आरोपी गिरफ्तार किया गया. सितंबर माह में ही लुंड्रा थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने पिता की हत्या की थी. अपराध क्रमांक 129/22 इस मामले का आरोपी अब भी फरार है. यह भी पढ़ें: सरगुजा में फोन पे की फर्जी कस्टमर केयर वेबसाइट बनाकर ठगी

अक्टूबर माह के मामले: इसी प्रकार अक्टूबर के महीने में 1 अक्टूबर को अम्बिकापुर थाना में अपराध क्रमांक 837/22 के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अम्बिकापुर में ही 4 अक्टूबर को एक हत्या के मामले की गुत्थी सुलझी और अपराध क्रमांक 844/22 के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई. 6 अक्टूबर को बतौली थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 137/22 के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 11 अक्टूबर को उदयपुर थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 157/22 के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

8 में से 7 हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार: इन वारदातों में बड़ी बात यह रही कि इन सभी मामलों में पारिवारिक हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. मतलब हत्या करने वाला शख्स मृतक के ही परिवार का व्यक्ति निकला. 8 हत्याओं में से 7 की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन एक मामले का आरोपी अब भी फरार चल रहा है.

बढ़ते पारिवारिक हत्या के मामलों से बढ़ी चिंता: हत्या के मामलों में पुलिस कार्रवाई तो तेजी से कर रही है और आरोपी भी पकड़े जा रहे हैं. लेकिन इस तरह की वारदात समाज के लिये खतरा है. इस पर लगाम लगाना पुलिस के भी कठिन है. क्योंकि ये सभी पारिवारिक हत्या के मामले हैं. बड़ी बात यह भी रही की बीते महीने में कोई भी प्लांड मर्डर या अन्य कारणों से होने वाले अपराधों में हत्या नहीं हुई है.

जल्द ही गिरफ्तार होगा फरार आरोपी: इस सबंध में एडिशनल एसपी सरगुजा विवेक शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया "सितंबर और अक्टूबर के महीने में 8 हत्या हुई हैं. इनमें से 7 मामलों के आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. 1 आरोपी फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ये सभी 8 हत्या परिवारिक हत्या के मामले थे."

सरगुजा: जिले में बीते 2 माह में 8 मर्डर हुये हैं. ये हत्याएं जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. इनमें पुलिस ने 7 मामले में सफलता हासिल करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन 1 आरोपी अब भी फरार है. बड़ी बात यह है की जिले में 2 महीने में 8 हत्या हुई और सभी हत्या परिजनों (Increasing cases of family murders in Surguja) के द्वारा की गई है. Surguja crime news

घर में ही अनजाना खतरा: एक बड़ी सामाजिक विकृत के रूप में हत्या के ये मामले सामने हैं. 2 महीने में 8 हत्या और सभी हत्या के आरोपी परिजन ही हैं. कभी जमीन विवाद में हत्या कर दी गई, तो कभी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. कभी बेटे ने हैवानियत की हद पार की और पिता की हत्या कर दी. सभी पारिवारिक हत्या के प्रकरण दर्ज हैं. यह बड़ी सामाजिक चिंता का विषय है. क्योंकि बाहरी अपराध से इंसान बच सकता है, लेकिन अपने ही घर में घटित होने वाले अनजाने खतरे से बचना भी मुश्किल होता है. ambikapur crime news

सरगुजा में बढ़े पारिवारिक हत्या के मामले
सितंबर माह के मामले : ETV भारत ने पुलिस विभाग से 2 महीने के आंकड़े मांगे हैं. इन आंकड़ो पर नजर डालें तो जिले के थाना धौरपुर में 16 सितंबर को अपराध क्रमांक 31/22 में पारिवारिक हत्या में आरोपी गिरफ्तार किया गया. सीतापुर थाने में 21 नवम्बर को अपराध क्रमांक 308/22 में गिरफ्तारी की गई. 30 सितंबर को बतौली थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 133/22 में आरोपी गिरफ्तार किया गया. सितंबर माह में ही लुंड्रा थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने पिता की हत्या की थी. अपराध क्रमांक 129/22 इस मामले का आरोपी अब भी फरार है. यह भी पढ़ें: सरगुजा में फोन पे की फर्जी कस्टमर केयर वेबसाइट बनाकर ठगी

अक्टूबर माह के मामले: इसी प्रकार अक्टूबर के महीने में 1 अक्टूबर को अम्बिकापुर थाना में अपराध क्रमांक 837/22 के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अम्बिकापुर में ही 4 अक्टूबर को एक हत्या के मामले की गुत्थी सुलझी और अपराध क्रमांक 844/22 के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई. 6 अक्टूबर को बतौली थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 137/22 के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 11 अक्टूबर को उदयपुर थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 157/22 के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

8 में से 7 हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार: इन वारदातों में बड़ी बात यह रही कि इन सभी मामलों में पारिवारिक हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. मतलब हत्या करने वाला शख्स मृतक के ही परिवार का व्यक्ति निकला. 8 हत्याओं में से 7 की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन एक मामले का आरोपी अब भी फरार चल रहा है.

बढ़ते पारिवारिक हत्या के मामलों से बढ़ी चिंता: हत्या के मामलों में पुलिस कार्रवाई तो तेजी से कर रही है और आरोपी भी पकड़े जा रहे हैं. लेकिन इस तरह की वारदात समाज के लिये खतरा है. इस पर लगाम लगाना पुलिस के भी कठिन है. क्योंकि ये सभी पारिवारिक हत्या के मामले हैं. बड़ी बात यह भी रही की बीते महीने में कोई भी प्लांड मर्डर या अन्य कारणों से होने वाले अपराधों में हत्या नहीं हुई है.

जल्द ही गिरफ्तार होगा फरार आरोपी: इस सबंध में एडिशनल एसपी सरगुजा विवेक शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया "सितंबर और अक्टूबर के महीने में 8 हत्या हुई हैं. इनमें से 7 मामलों के आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. 1 आरोपी फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ये सभी 8 हत्या परिवारिक हत्या के मामले थे."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.