सरगुजा: जिले में बीते 2 माह में 8 मर्डर हुये हैं. ये हत्याएं जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है. इनमें पुलिस ने 7 मामले में सफलता हासिल करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन 1 आरोपी अब भी फरार है. बड़ी बात यह है की जिले में 2 महीने में 8 हत्या हुई और सभी हत्या परिजनों (Increasing cases of family murders in Surguja) के द्वारा की गई है. Surguja crime news
घर में ही अनजाना खतरा: एक बड़ी सामाजिक विकृत के रूप में हत्या के ये मामले सामने हैं. 2 महीने में 8 हत्या और सभी हत्या के आरोपी परिजन ही हैं. कभी जमीन विवाद में हत्या कर दी गई, तो कभी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. कभी बेटे ने हैवानियत की हद पार की और पिता की हत्या कर दी. सभी पारिवारिक हत्या के प्रकरण दर्ज हैं. यह बड़ी सामाजिक चिंता का विषय है. क्योंकि बाहरी अपराध से इंसान बच सकता है, लेकिन अपने ही घर में घटित होने वाले अनजाने खतरे से बचना भी मुश्किल होता है. ambikapur crime news
अक्टूबर माह के मामले: इसी प्रकार अक्टूबर के महीने में 1 अक्टूबर को अम्बिकापुर थाना में अपराध क्रमांक 837/22 के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अम्बिकापुर में ही 4 अक्टूबर को एक हत्या के मामले की गुत्थी सुलझी और अपराध क्रमांक 844/22 के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई. 6 अक्टूबर को बतौली थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 137/22 के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 11 अक्टूबर को उदयपुर थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक 157/22 के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
8 में से 7 हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार: इन वारदातों में बड़ी बात यह रही कि इन सभी मामलों में पारिवारिक हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया. मतलब हत्या करने वाला शख्स मृतक के ही परिवार का व्यक्ति निकला. 8 हत्याओं में से 7 की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन एक मामले का आरोपी अब भी फरार चल रहा है.
बढ़ते पारिवारिक हत्या के मामलों से बढ़ी चिंता: हत्या के मामलों में पुलिस कार्रवाई तो तेजी से कर रही है और आरोपी भी पकड़े जा रहे हैं. लेकिन इस तरह की वारदात समाज के लिये खतरा है. इस पर लगाम लगाना पुलिस के भी कठिन है. क्योंकि ये सभी पारिवारिक हत्या के मामले हैं. बड़ी बात यह भी रही की बीते महीने में कोई भी प्लांड मर्डर या अन्य कारणों से होने वाले अपराधों में हत्या नहीं हुई है.
जल्द ही गिरफ्तार होगा फरार आरोपी: इस सबंध में एडिशनल एसपी सरगुजा विवेक शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया "सितंबर और अक्टूबर के महीने में 8 हत्या हुई हैं. इनमें से 7 मामलों के आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. 1 आरोपी फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ये सभी 8 हत्या परिवारिक हत्या के मामले थे."