सरगुजाः गर्मी आते ही आग लगने की घटनाओं का बढ़ना स्वाभाविक होता है. सरगुजा जिले में भी गर्मी आते ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. मंगलवार को जिले में एक दिन में अलग-अलग 6 स्थानों पर आग लगने की घटना हुई. हालांकि दमकल विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद नजर आई. टीम ने हर जगह रेस्क्यू किया और आग पर काबू पाया.
जिले में 6 जगहों पर लगी आग
सरगुजा जिले में मंगलवार को एक-एक कर 6 स्थानों पर आग लगने की घटना सामने आई. पूरे दिन फायर स्टेशन की दमकल टीम आग बुझाने में जुटी रही. यह दिन दमकल विभाग के लिए चुनौतियों से भरा था. 5 आग लगने की घटना शहर के आसपास हुई. एक घटना शहर से 25 किलोमीटर दूर लखनपुर के एक राइस मिल में हुई. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी को लंबी दूरी तय करना जाना पड़ा.
बेमेतरा: अज्ञात बदमाशों ने लगाया सरपंच के खलिहान में आग
रेस्क्यू टीम की दिखाई तत्परता
शहर में चांदनी चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, खैरबार सहित दो अन्य स्थानों सहित कुल 6 जगहों पर आगजनी की घटना घटी. जिससे दमकल की टीम के पसीने छूट गए. हालाकि टीम ने बड़ी ही तत्परता के साथ सभी जगह पहुंचकर रेस्क्यू किया और समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे नुकसान कम हुआ है. आगजनी की किसी भी घटना में किसी को आहत होने की सूचना नहीं है. समय पर आग बुझ जाने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.