ETV Bharat / state

वन तस्कर सक्रिय, वन विभाग ने जब्त की अवैध रूप से काटी गई लकड़ियां - अंबिकापुर

कोरोना वायरस की वजह से एक ओर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं लकड़ियों की तस्करी करने वाले लोग पेड़ों को काटकर जंगल साफ करने की कोशिश में लगे हैं.

illegally sized of chiran tree in sarguja
वन विभाग ने जब्त की अवैध रूप से काटी गई लकड़ियां
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : कोरोना वायरस की वजह से एक ओर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं लकड़ियों की तस्करी करने वाले लोग पेड़ों को काटकर जंगल साफ करने की कोशिश कर रहे हैं. वन अमले को पिछले कई दिनों से, कई जगहों से पेड़ों की कटाई की सूचना मिल रही थी. वन अमला सामुहिक गश्ती पर निकला और अवैध लकड़ियों की जब्ती कर उदयपुर वन परिक्षेत्र परिसर लाया गया.

illegally sized of chiran tree in sarguja
वन विभाग ने जब्त की अवैध रूप से काटी गई लकड़ियां
इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डीएफओ के निर्देशानुसार एसडीओ और रेंजर के मार्गदर्शन में उदयपुर बीट के विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि जंगल किनारे खरफरी नाला के पास काटकर रखे गए 39 नग साल के चिरान और सिल्ली को जब्तकर ट्रैक्टर में भर कर उदयपुर वन परिक्षेत्र परिसर लाया गया.

वन अमले ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए लॉकडाउन के दौरान जारी रहेगी.

सरगुजा : कोरोना वायरस की वजह से एक ओर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं लकड़ियों की तस्करी करने वाले लोग पेड़ों को काटकर जंगल साफ करने की कोशिश कर रहे हैं. वन अमले को पिछले कई दिनों से, कई जगहों से पेड़ों की कटाई की सूचना मिल रही थी. वन अमला सामुहिक गश्ती पर निकला और अवैध लकड़ियों की जब्ती कर उदयपुर वन परिक्षेत्र परिसर लाया गया.

illegally sized of chiran tree in sarguja
वन विभाग ने जब्त की अवैध रूप से काटी गई लकड़ियां
इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डीएफओ के निर्देशानुसार एसडीओ और रेंजर के मार्गदर्शन में उदयपुर बीट के विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि जंगल किनारे खरफरी नाला के पास काटकर रखे गए 39 नग साल के चिरान और सिल्ली को जब्तकर ट्रैक्टर में भर कर उदयपुर वन परिक्षेत्र परिसर लाया गया.

वन अमले ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए लॉकडाउन के दौरान जारी रहेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.