सरगुजाः जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र इलाके में सप्ताह भर के भीतर ही हत्या का दूसरा मामला सामने आया है. सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीड़िया में एक पति ने आपसी विवाद में पत्नी पर हमला कर दिया. धारदार हथियार से किए गए इस हमले में महिला की मौत हो गई.
पति ने नशे में की पत्नी की हत्या
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. जिसकी पतासाजी करने में सीतापुर पुलिस जुटी हुई है. मामलें में सीतापुर पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने का दावा कर रही है.
-बिलासपुर: हैवान पति ने पत्नी की डंडे से पीट पीटकर की हत्या
आपसी विवाद में की पत्नी की हत्या
सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि आरोपी पंचराम बसोड़ शराब पीकर अपने पत्नी से आये दिन विवाद करता था. आरोपी पंचराम बसोड़ का अपने पत्नी मानमती बसोड़ से आपसी विवाद हो गया. विवाद से आवेश में आकर उसने यह कदम उठाया. सीतापुर पुलिस ने आरोपी पंचराम बसोड़ के के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कर लिया है. अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.