ETV Bharat / state

सरगुजा के चार गांवों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन - 100 percent vaccination in Surguja villages

सरगुजा के 4 गांवों में 100 परसेंट टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया गया है. इन गांवों में सिर्फ गर्भवती महिलाओं और लंबे समय से गांव से बाहर रह रहे लोगों को छोड़कर बाकी सभी का टीकाकरण कर दिया गया है.

100 percent vaccination in Surguja
सरगुजा में सौ फीसदी टीकाकरण
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:59 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : जिले (surguja) के 4 गांवों में 100 परसेंट टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया गया है. यह टीकाकरण (covid vaccination) लुंड्रा विकासखंड के 2 गांवों डहोली, पुरकेला और बतौली विकासखंड (Batauli Block) के बतौली एवं मैनपाट विकासखंड के पथरई गांव में किया गया. इन गांवों में 100 फीसदी तक टीकाकरण किया जा चुका है. इस लक्ष्य को पाने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम ने लगातार मेहनत की है. इसी का परिणाम है कि अब सरगुजा के गांव 100% टीकाकरण की सूची में शामिल होते जा रहे हैं.

सरगुजा: एक दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

सिर्फ गर्भवती माताओं को नहीं लगा टीका

लुंड्रा विकासखंड के ग्राम डहोली में कुल 337 लाभार्थियों और पुरकेला में 322 हितग्राहियों का चयन किया गया था. इन सभी का टीकाकरण कर दिया गया है. इन गांवों में सिर्फ गर्भवती महिलाओं (pregnant women) और लंबे समय से गांव से बाहर रह रहे लोगों को ही छोड़ा गया है, बाकी सभी का टीकाकरण कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्राम डाहोली में 20 गर्भवती महिलाएं और 5 ऐसे लोग हैं, जो लंबे समय से गांव से बाहर रहते हैं, वहीं पुरकेला में 12 गर्भवती महिलाएं और 23 लोग ऐसे हैं, जो गांव में नहीं रहते हैं, लिहाजा इन्हें छोड़कर बाकी सभी चयनित किए गए लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

कोरिया के गांवों में चौपाल लगाकर टीकाकरण के लिए किया जा रहा प्रेरित

टोले-मोहल्ले में शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

इन गांवों में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वैक्सीनेशन को लेकर मेहनत कर रही है. दूरस्थ गांव तक टीम जा रही है, वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा मोहल्ले टोले में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है. जागरूकता टीम (awareness team) घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है. हालांकि कोरोना के खिलाफ इस जंग में अब लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि इस महामारी पर विजय पाई जा सके.

सरगुजा : जिले (surguja) के 4 गांवों में 100 परसेंट टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया गया है. यह टीकाकरण (covid vaccination) लुंड्रा विकासखंड के 2 गांवों डहोली, पुरकेला और बतौली विकासखंड (Batauli Block) के बतौली एवं मैनपाट विकासखंड के पथरई गांव में किया गया. इन गांवों में 100 फीसदी तक टीकाकरण किया जा चुका है. इस लक्ष्य को पाने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम ने लगातार मेहनत की है. इसी का परिणाम है कि अब सरगुजा के गांव 100% टीकाकरण की सूची में शामिल होते जा रहे हैं.

सरगुजा: एक दिन में 5 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

सिर्फ गर्भवती माताओं को नहीं लगा टीका

लुंड्रा विकासखंड के ग्राम डहोली में कुल 337 लाभार्थियों और पुरकेला में 322 हितग्राहियों का चयन किया गया था. इन सभी का टीकाकरण कर दिया गया है. इन गांवों में सिर्फ गर्भवती महिलाओं (pregnant women) और लंबे समय से गांव से बाहर रह रहे लोगों को ही छोड़ा गया है, बाकी सभी का टीकाकरण कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्राम डाहोली में 20 गर्भवती महिलाएं और 5 ऐसे लोग हैं, जो लंबे समय से गांव से बाहर रहते हैं, वहीं पुरकेला में 12 गर्भवती महिलाएं और 23 लोग ऐसे हैं, जो गांव में नहीं रहते हैं, लिहाजा इन्हें छोड़कर बाकी सभी चयनित किए गए लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

कोरिया के गांवों में चौपाल लगाकर टीकाकरण के लिए किया जा रहा प्रेरित

टोले-मोहल्ले में शिविर लगाकर किया गया वैक्सीनेशन

इन गांवों में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वैक्सीनेशन को लेकर मेहनत कर रही है. दूरस्थ गांव तक टीम जा रही है, वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा मोहल्ले टोले में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है. जागरूकता टीम (awareness team) घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है. हालांकि कोरोना के खिलाफ इस जंग में अब लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि इस महामारी पर विजय पाई जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.