सरगुजा: हिंदू युवा मंच के द्वारा दशहरे पर अंबिकापुर के घड़ी चौक से भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भारी संख्या में जन समूह एकत्र हुआ. ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ यात्रा महामाया मंदिर के लिए निकली.
रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकी का स्वागत किया गया. शोभायात्रा में विशाल हनुमान पताका मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. जय श्री राम के नारे लगाते विशाल जन समूह शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए मां महामाया मंदिर पहुंचा. जहां महामाया की महाआरती के बाद शोभायात्रा का समापन किया गया.
हर साल बढ़ता है यात्रा का स्वरूप
जिले में पिछले 6 वर्षों से यह शोभायात्रा निकाली जाती है. हर साल इस यात्रा का स्वरूप और भी विशाल होता जा रहा है. सुरक्षा और यातायात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी थी. शहर के ट्रैफिक को अन्य मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया था.