ETV Bharat / state

Surguja : महामाया एयरपोर्ट विमानों के उड़ानों के लिए तैयार, लैंडिंग ट्रायल के बाद जगी उम्मीदें - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सरगुजा के महामाया एयरपोर्ट में ट्रायल लैंडिंग सफल रहा.जिसके बाद अब एयरपोर्ट से जल्द ही विमान सेवा शुरु होने की उम्मीद जागी है. दरिमा एयरपोर्ट को बनाने के लिए इंजीनियर्स ने कई तरह की चुनौतियों का सामना किया है. जिसके बाद एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो पाया है.

Mahamaya Airport of Surguja
महामाया एयरपोर्ट फंक्शन के लिए तैयार
author img

By

Published : May 6, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर : आदिवासी बाहुल्य संभाग में रेल कनेक्टिविटी तो हुई लेकिन आज भी रेल सुविधाओं की भारी कमी है. ऐसे में जब पूर्व की सरकार में हवाई यात्रा के सपने दिखाए गए तो अंबिकापुर और सरगुजावासियों में एक उम्मीद की किरण जगी है. पहले छोटा विमान उड़ाने की योजना बनी. रनवे बना, एयरपोर्ट बना. फिर विमानन मंत्रालय ने बड़े विमान उतारने की योजना बनाई और एक बार फिर पुराने रनवे को तोड़कर नया बड़ा रनवे बनाया गया. टर्मिनल बिल्डिंग भी अपग्रेड की गई.


इंजीनियर्स ने की कड़ी मेहनत : इन सब के बीच एयरपोर्ट का काम लंबा चला, लेकिन अब काम पूरा हो चुका है. अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो सकेगी. एक सफल ट्रायल किया जा चुका है. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद इसके निरीक्षण के लिए आ रहे हैं. आज के बाद आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी. इस बीच हमने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की है. दरिमा में बने एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े पूर्व और वर्तमान के कुछ रोचक तथ्य जानिये.

मंत्रियों ने दिया था विवादित बयान : आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सरगुजा के दरिमा में निर्मित महामाया एयरपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विमान की ट्रायल लैंडिंग की थी.जिसके बाद शिव डहरिया और मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने बयान दिया था.दोनों मंत्रियों ने कहा था कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और राज्य सरकार की बदौलत दरिमा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया. राज्य सरकार के कारण ही टेस्टिंग लैंडिंग हुई है. इस बारे में मंत्री टीएस सिंहदेव ने किसी भी तरह का कोई दावा नहीं किया था.

टेस्ट लैंडिंग पर कांग्रेस को बीजेपी ने घेरा : बीजेपी नेता राम विचार नेताम और अनुराग सिंहदेव ने कांग्रेस के बयान पर आपत्ति दर्ज की है. बीजेपी के मुताबिक एयरपोर्ट पर 9 सीटर प्लेन की राज्य सरकार ने टेस्टिंग की है.महामाया हवाई अड्डा केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत बनवाया है. करोड़ों रूपये भी राज्य सरकार को दिए गए हैं.लेकिन मां महामाया एयरपोर्ट पर राज्य सरकार ने 9 सीटर प्लेन से टेस्टिंग की है. जो की जनता के साथ धोखा है. बीजेपी अब इस मामले में कांग्रेस सरकार और उनके मंत्रियों को घेरने की तैयारी की है.

अंबिकापुर : आदिवासी बाहुल्य संभाग में रेल कनेक्टिविटी तो हुई लेकिन आज भी रेल सुविधाओं की भारी कमी है. ऐसे में जब पूर्व की सरकार में हवाई यात्रा के सपने दिखाए गए तो अंबिकापुर और सरगुजावासियों में एक उम्मीद की किरण जगी है. पहले छोटा विमान उड़ाने की योजना बनी. रनवे बना, एयरपोर्ट बना. फिर विमानन मंत्रालय ने बड़े विमान उतारने की योजना बनाई और एक बार फिर पुराने रनवे को तोड़कर नया बड़ा रनवे बनाया गया. टर्मिनल बिल्डिंग भी अपग्रेड की गई.


इंजीनियर्स ने की कड़ी मेहनत : इन सब के बीच एयरपोर्ट का काम लंबा चला, लेकिन अब काम पूरा हो चुका है. अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो सकेगी. एक सफल ट्रायल किया जा चुका है. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद इसके निरीक्षण के लिए आ रहे हैं. आज के बाद आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी. इस बीच हमने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की है. दरिमा में बने एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े पूर्व और वर्तमान के कुछ रोचक तथ्य जानिये.

मंत्रियों ने दिया था विवादित बयान : आपको बता दें कि एक दिन पहले ही सरगुजा के दरिमा में निर्मित महामाया एयरपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विमान की ट्रायल लैंडिंग की थी.जिसके बाद शिव डहरिया और मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने बयान दिया था.दोनों मंत्रियों ने कहा था कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और राज्य सरकार की बदौलत दरिमा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया. राज्य सरकार के कारण ही टेस्टिंग लैंडिंग हुई है. इस बारे में मंत्री टीएस सिंहदेव ने किसी भी तरह का कोई दावा नहीं किया था.

टेस्ट लैंडिंग पर कांग्रेस को बीजेपी ने घेरा : बीजेपी नेता राम विचार नेताम और अनुराग सिंहदेव ने कांग्रेस के बयान पर आपत्ति दर्ज की है. बीजेपी के मुताबिक एयरपोर्ट पर 9 सीटर प्लेन की राज्य सरकार ने टेस्टिंग की है.महामाया हवाई अड्डा केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत बनवाया है. करोड़ों रूपये भी राज्य सरकार को दिए गए हैं.लेकिन मां महामाया एयरपोर्ट पर राज्य सरकार ने 9 सीटर प्लेन से टेस्टिंग की है. जो की जनता के साथ धोखा है. बीजेपी अब इस मामले में कांग्रेस सरकार और उनके मंत्रियों को घेरने की तैयारी की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.