ETV Bharat / state

अंबिकापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचला - Scooter riding youth caught in high speed truck due to overtake in ambikapur

अंबिकापुर में अम्बेडकर चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया है. ओवरटेक करने के चक्कर में युवक ने अपनी जान गंवा दी. घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Road accident in ambikapur
अंबिकापुर में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : May 29, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: जिले के अम्बेडकर चौक (Ambedkar Chowk) पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. युवक के ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस को जानकारी मिलने पर शव को अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है. युवक की मौत के बाद परिजन शोक में हैं.

ओमनी और ट्रक में भिड़ंत, दो की हालत गंभीर


घटनास्थल से ट्रक चालक हुआ फरार

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम एक स्कूटी सवार युवक गांधी चौक (GANDHI CHOWK) से अम्बेडकर चौक की ओर जा रहा था. ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 1367 भी गांधी चौक से अम्बेडकर चौक की तरफ ही जा रहा था, तभी अचानक स्कूटी सवार युवक ने अम्बेडकर चौक के पूर्व ही ट्रक को आगे से जाकर ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक वाहन पर अपना नियंत्रण नहीं रख पाया और स्कूटी सवार ट्रक के नीचे आ गया. स्कूटी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

सरगुजा में रफ्तार ने ली 2 लोगों की जान

पुलिस ने किया वाहन जब्त

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस (GANDHI NAGAR POLICE) ने शव को अस्पताल के मर्च्युरी भेजा. मृतक की पहचान डाइट के पीछे रामा मुखर्जी वार्ड में रहने वाले 50 वर्षीय जवाहर गुप्ता के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा वाहनों को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है.

अंबिकापुर: जिले के अम्बेडकर चौक (Ambedkar Chowk) पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. युवक के ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस को जानकारी मिलने पर शव को अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है. युवक की मौत के बाद परिजन शोक में हैं.

ओमनी और ट्रक में भिड़ंत, दो की हालत गंभीर


घटनास्थल से ट्रक चालक हुआ फरार

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम एक स्कूटी सवार युवक गांधी चौक (GANDHI CHOWK) से अम्बेडकर चौक की ओर जा रहा था. ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 1367 भी गांधी चौक से अम्बेडकर चौक की तरफ ही जा रहा था, तभी अचानक स्कूटी सवार युवक ने अम्बेडकर चौक के पूर्व ही ट्रक को आगे से जाकर ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक वाहन पर अपना नियंत्रण नहीं रख पाया और स्कूटी सवार ट्रक के नीचे आ गया. स्कूटी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

सरगुजा में रफ्तार ने ली 2 लोगों की जान

पुलिस ने किया वाहन जब्त

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस (GANDHI NAGAR POLICE) ने शव को अस्पताल के मर्च्युरी भेजा. मृतक की पहचान डाइट के पीछे रामा मुखर्जी वार्ड में रहने वाले 50 वर्षीय जवाहर गुप्ता के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा वाहनों को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.