सरगुजा: जिले के सीतापुर में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई और बिजली के कड़क ने लोगों को अपने घरों में कैद कर दिया. सीतापुर में जोरदार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित नजर आया. बारिश होता देख राहगीर स्थानीय दुकानों में रुककर बारिश रुकने का इंतजार करते नजर आए.
बारिश रुकने के बाद लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. अच्छी बात ये है कि बिजली के जोरदार कड़क से अभी तक किसी की गाज गिरने से मौत की जानकारी नहीं है. फिलहाल बारिश की हल्की-हल्की बूंदे अभी भी सीतापुर इलाकें में जारी है. जोरदार बारिश होने से लोगों को तेज गर्मी से हल्की निजात मिली है. फिलहाल सीतापुर का मौसम खुशनुमा और ठंडा हो गया है.
मौसम में फिर हो सकता है बदलाव, गरज-चमक की आशंका
मार्च महीने में फिर एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 13 मार्च तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के साथ ही कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती है. 13 मार्च के बाद मौसम साफ होने के साथ ही दिन के तापमान में वृद्धि होने से हल्की गर्मी भी बढ़ेगी.
मौसम में बदलाव की आशंका
पिछले 1 सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन का तापमान ज्यादा और रात का तापमान कम है. लेकिन इस सप्ताह तेजी से मौसम में बदलाव की आशंका है. प्रदेश में अगले 2 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है. रात में तापमान 19 डिग्री के करीब रह सकता है. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम है मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और दक्षिण में द्रोणिका की वजह से देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में बारिश होगी. इसका असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ेगा और 10 मार्च से राज्य में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ने की आशंका है.