सरगुजा: एक महीने के बच्चे की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने ऑक्सीजन की कमी से बच्चे की मौत होने के आरोप को गलत बताया है.
सिंहदेव ने कहा कि 'मामले की जांच उन्होंने खुद की है, जिसमें पता चला कि बच्चा जन्म से ही कम वजन का था और उस बीमारी का इलाज स्थानीय स्तर पर संभव नहीं है'. उन्होंने यह भी बताया कि 'जिले में इन रोगों के उपचारों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. लेकिन आक्सीजन की कमी से मौत बताना गलत है'.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की, 'अस्पताल में 3 ऑक्सीजन सिलेंडर थे और जिस सिलेंडर को लीकेज बताया जा रहा है, वो लीकेज तो था लेकिन उससे बच्चे को ऑक्सीजन मिल रही थी.
दरअसल लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा निवासी सीताराम के एक महीने बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद, उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. बच्चे के स्वास्थ्य की जांच के बाद, उसे अंबिकापुर रेफर किया गया था.
अंबिकापुर जाने के दौरान रास्ते में बच्चे मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाए थे की, ऑक्सीजन सिलेंडर के लीक होने की वजह से बच्चे की मौत हुई है.