ETV Bharat / state

सरगुजा: इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजन ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

सरगुजा के सीतापुर में इलाज के दौरान तीन महीने की बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप.

इलाज के दौरान बच्ची की मौत
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान तीन महीने की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजन ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
सीतापुर के करियापारा के रहने वाले मोहम्मद रिजवान अंसारी की तीन महीने की बेटी की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे लेकर फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.

जांच के बाद किया मृत घोषित
अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक बच्ची के परिजन ने देखा कि, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से लापता हैं. बच्ची के परिजन का कहना है कि, कुछ देर बाद दूसरे डॉक्टर एम.निकुंज को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और निकुंज ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया.


ड्यूटी पर मौजूद नहीं था डॉक्टर
घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पाया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एस.एन पैकरा अनुपस्थित थे.


कार्रवाई का दिया आश्वासन
सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे ने ETV भारत से कहा कि 'तीन महीने की बच्ची के मौत के मामले में डॉक्टर एस.एन.पैकरा सहित अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आला अफसरों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

सरगुजा: सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान तीन महीने की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजन ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
सीतापुर के करियापारा के रहने वाले मोहम्मद रिजवान अंसारी की तीन महीने की बेटी की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे लेकर फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.

जांच के बाद किया मृत घोषित
अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक बच्ची के परिजन ने देखा कि, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से लापता हैं. बच्ची के परिजन का कहना है कि, कुछ देर बाद दूसरे डॉक्टर एम.निकुंज को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और निकुंज ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया.


ड्यूटी पर मौजूद नहीं था डॉक्टर
घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पाया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एस.एन पैकरा अनुपस्थित थे.


कार्रवाई का दिया आश्वासन
सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे ने ETV भारत से कहा कि 'तीन महीने की बच्ची के मौत के मामले में डॉक्टर एस.एन.पैकरा सहित अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आला अफसरों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

Intro:सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की लापरवाही के कारण 3 माह की बच्ची की मौत।

परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप,मौके पर पहुँचे सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे सहित आला अधिकारियों ने Etv Bharat मीडिया को दिया घटने का पूरा विवरण।

सीतापुर~सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जहाँ डॉक्टर की लापरवाही के कारण 3 माह की बच्ची की मौत हो गई।

आपको बता दे कि सीतापुर करियापारा सुर निवासी मोहम्मद रिजवान अंसारी के 3 माह की बेटी की खेलते खेलते आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई।

मोहम्मद रिजवान अंसारी के बच्ची की तबियत जैसे ही बिगड़ने लगी उसे वैसे ही सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल सुबह 7:30 लाया गया जहाँ परिजनों के देखा कि अस्पताल में डॉक्टर एस.एन पैंकरा अपनी ड्यूटी में नहीं है,ड्यूटी में लगे डॉक्टर की राह देखते हुए परिजनों ने कुछ बाद दूसरे डॉक्टर एम.निकुंज को बुलाया और 3 माह की बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में बताया जब डॉक्टर एम.निकुंज ने बच्ची का जाँच किया तब बच्ची मृत हो चुकी थी।

इस घटने के बारें में सुनकर मौके पर तत्काल सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे सहित आला अधिकारी पहुँचे और देखे की ड्यूटी में लगे डॉक्टर एस.एन पैंकरा अनुपस्थित थे।

गौरतलब हो कि सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही के कारण 3 माह की बच्ची की मौत के बाद परिजनों में शोक का माहौल बना हुआ है वहीं परिजनों ने डॉक्टर एस.एन.पैंकरा की लापरवाही को देखते हुए कार्यवाही की माँग भी की है।

इस घटने के बारें में सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे ने Etv Bharat मीडिया को बताया कि इस 3 माह की बच्ची के मौत के मामलें में डॉक्टर एस.एन.पैंकरा सहित अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है जो अक्षम्य है इनके खिलाफ बड़ी कारवाई की जाएगी,वहीं सीतापुर SDM अतुल शेटे ने यह भी बताया कि मैं मृतिका के परिजनों की सूचना पर से तत्काल मौके पर पहुँचा और देखा कि डॉक्टर एस.एन पैंकरा अस्पताल में अनुपस्थित थे।

मृत हुई 3 माह की बच्ची की माँ ने Etv Bharat मीडिया को बताया कि अगर ड्यूटी पर लगे डॉक्टर अगर उपस्थित होते तो मेरी 3 माह की बच्ची की जान बच जाती अचानक से इसकी तबियत बिगड़ गई बच्ची की खेलते खेलते अचानक साँस अटकने लगी थी जिसे अस्पताल लायी थी यहाँ हॉस्पिटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की उम्मीद करती हूँ।

ज्ञातव्य हो कि मौके पर पहुँची अधिकारियों की टीम ने 3 माह की बच्ची के शव का पंचनामा की कार्यवाही की है।

अब देखना यह होगा कि...क्या डॉक्टरों सहित अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीजों की जान जाती रहेगी,,,क्या इंसान के जान की कोई कीमत नहीं।

बाईट 01~अतुल शेटे
(एस.डी.एम सीतापुर)

बाईट 02~डॉक्टर अमोस किंडो
(खण्ड चिकित्सा अधिकारी सीतापुर)

बाईट 03~रिजवान अहमद
(3 माह की मृत बच्ची के पिता)

बाईट 04~मृतिका की माँ

विजुअल 01~अस्पताल परिसर का दृश्य।

विजुअल 02~बच्ची के शव का पंचनामा करते हुए तहसीलदार सहित डॉक्टर का दृश्य।

विजुअल 03~मृत बच्ची को अपनी गोद मे पकड़ी हुई माँ का दृश्य।

विजुअल 04~अधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर में चर्चा करते हुए का दृश्य।

Report~Roshan Soni
Sitapur,Surguja C.G...!!!Body:सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की लापरवाही के कारण 3 माह की बच्ची की मौत।

परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप,मौके पर पहुँचे सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे सहित आला अधिकारियों ने Etv Bharat मीडिया को दिया घटने का पूरा विवरण।

सीतापुर~सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है जहाँ डॉक्टर की लापरवाही के कारण 3 माह की बच्ची की मौत हो गई।

आपको बता दे कि सीतापुर करियापारा सुर निवासी मोहम्मद रिजवान अंसारी के 3 माह की बेटी की खेलते खेलते आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई।

मोहम्मद रिजवान अंसारी के बच्ची की तबियत जैसे ही बिगड़ने लगी उसे वैसे ही सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल सुबह 7:30 लाया गया जहाँ परिजनों के देखा कि अस्पताल में डॉक्टर एस.एन पैंकरा अपनी ड्यूटी में नहीं है,ड्यूटी में लगे डॉक्टर की राह देखते हुए परिजनों ने कुछ बाद दूसरे डॉक्टर एम.निकुंज को बुलाया और 3 माह की बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में बताया जब डॉक्टर एम.निकुंज ने बच्ची का जाँच किया तब बच्ची मृत हो चुकी थी।

इस घटने के बारें में सुनकर मौके पर तत्काल सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे सहित आला अधिकारी पहुँचे और देखे की ड्यूटी में लगे डॉक्टर एस.एन पैंकरा अनुपस्थित थे।

गौरतलब हो कि सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही के कारण 3 माह की बच्ची की मौत के बाद परिजनों में शोक का माहौल बना हुआ है वहीं परिजनों ने डॉक्टर एस.एन.पैंकरा की लापरवाही को देखते हुए कार्यवाही की माँग भी की है।

इस घटने के बारें में सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे ने Etv Bharat मीडिया को बताया कि इस 3 माह की बच्ची के मौत के मामलें में डॉक्टर एस.एन.पैंकरा सहित अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है जो अक्षम्य है इनके खिलाफ बड़ी कारवाई की जाएगी,वहीं सीतापुर SDM अतुल शेटे ने यह भी बताया कि मैं मृतिका के परिजनों की सूचना पर से तत्काल मौके पर पहुँचा और देखा कि डॉक्टर एस.एन पैंकरा अस्पताल में अनुपस्थित थे।

मृत हुई 3 माह की बच्ची की माँ ने Etv Bharat मीडिया को बताया कि अगर ड्यूटी पर लगे डॉक्टर अगर उपस्थित होते तो मेरी 3 माह की बच्ची की जान बच जाती अचानक से इसकी तबियत बिगड़ गई बच्ची की खेलते खेलते अचानक साँस अटकने लगी थी जिसे अस्पताल लायी थी यहाँ हॉस्पिटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की उम्मीद करती हूँ।

ज्ञातव्य हो कि मौके पर पहुँची अधिकारियों की टीम ने 3 माह की बच्ची के शव का पंचनामा की कार्यवाही की है।

अब देखना यह होगा कि...क्या डॉक्टरों सहित अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीजों की जान जाती रहेगी,,,क्या इंसान के जान की कोई कीमत नहीं।

बाईट 01~अतुल शेटे
(एस.डी.एम सीतापुर)

बाईट 02~डॉक्टर अमोस किंडो
(खण्ड चिकित्सा अधिकारी सीतापुर)

बाईट 03~रिजवान अहमद
(3 माह की मृत बच्ची के पिता)

बाईट 04~मृतिका की माँ

विजुअल 01~अस्पताल परिसर का दृश्य।

विजुअल 02~बच्ची के शव का पंचनामा करते हुए तहसीलदार सहित डॉक्टर का दृश्य।

विजुअल 03~मृत बच्ची को अपनी गोद मे पकड़ी हुई माँ का दृश्य।

विजुअल 04~अधिकारियों द्वारा अस्पताल परिसर में चर्चा करते हुए का दृश्य।

Report~Roshan Soni
Sitapur,Surguja C.G...!!!Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.