सरगुजा: सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान तीन महीने की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बच्ची के परिजन ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
सीतापुर के करियापारा के रहने वाले मोहम्मद रिजवान अंसारी की तीन महीने की बेटी की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे लेकर फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
जांच के बाद किया मृत घोषित
अस्पताल पहुंचने के बाद मृतक बच्ची के परिजन ने देखा कि, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से लापता हैं. बच्ची के परिजन का कहना है कि, कुछ देर बाद दूसरे डॉक्टर एम.निकुंज को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और निकुंज ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
ड्यूटी पर मौजूद नहीं था डॉक्टर
घटना की जानकारी मिलते ही सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पाया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एस.एन पैकरा अनुपस्थित थे.
कार्रवाई का दिया आश्वासन
सीतापुर एस.डी.एम अतुल शेटे ने ETV भारत से कहा कि 'तीन महीने की बच्ची के मौत के मामले में डॉक्टर एस.एन.पैकरा सहित अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आला अफसरों को प्रतिवेदन भेजा जाएगा.