सरगुजा: मैनपाट में 14 गौतमी हाथियों के दल का उत्पात जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं वन अमला मौके पर डटा हुआ है और ग्रामीणों को लगातार समझाइस दे रहा है कि वे जंगल की ओर लकड़ी और मशरूम उठाने न जाए.
मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी पीपी चौबे ने बताया कि मैनपाट वनपरिक्षेत्र में 14 गौतमी हाथियों का दल विचरण कर रहा है. अभी गौतमी हाथियों का दल वर्तमान में कनराजा नामक जगह से आगे कांपू रेंज के टेढा सेमर में विचरण कर रहा है. वहीं गौतमी हाथियों का दल गांव से होते हुए जंगल की ओर जा रहा है, जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं मैनपाट का वन अमला हाथियों को खदेड़ने में लगा हुआ है.
मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी का कहना है कि हाथियों के चलने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक विचरण करने से लगभग 5 एकड़ फसलों का नुकसान हुआ है. इसका मुआवजा मैनपाट वन विभाग तैयार कर रहा है.