ETV Bharat / state

सरगुजा : गौतमी हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीण परेशान - sarguja

सरगुजा के मैनपाट में 14 गौतमी हाथियों के दल का उत्पात जारी है. वन अमला मौके पर डटा हुआ है और ग्रामीणों को लगातार समझाइस दे रहा है कि वे जंगल की ओर लकड़ी और मशरूम उठाने बिल्कुल न जाए.

गौतमी हाथियों
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 7:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: मैनपाट में 14 गौतमी हाथियों के दल का उत्पात जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं वन अमला मौके पर डटा हुआ है और ग्रामीणों को लगातार समझाइस दे रहा है कि वे जंगल की ओर लकड़ी और मशरूम उठाने न जाए.

Gautami elephants continue to rage in the forest

मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी पीपी चौबे ने बताया कि मैनपाट वनपरिक्षेत्र में 14 गौतमी हाथियों का दल विचरण कर रहा है. अभी गौतमी हाथियों का दल वर्तमान में कनराजा नामक जगह से आगे कांपू रेंज के टेढा सेमर में विचरण कर रहा है. वहीं गौतमी हाथियों का दल गांव से होते हुए जंगल की ओर जा रहा है, जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं मैनपाट का वन अमला हाथियों को खदेड़ने में लगा हुआ है.

मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी का कहना है कि हाथियों के चलने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक विचरण करने से लगभग 5 एकड़ फसलों का नुकसान हुआ है. इसका मुआवजा मैनपाट वन विभाग तैयार कर रहा है.

सरगुजा: मैनपाट में 14 गौतमी हाथियों के दल का उत्पात जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं वन अमला मौके पर डटा हुआ है और ग्रामीणों को लगातार समझाइस दे रहा है कि वे जंगल की ओर लकड़ी और मशरूम उठाने न जाए.

Gautami elephants continue to rage in the forest

मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी पीपी चौबे ने बताया कि मैनपाट वनपरिक्षेत्र में 14 गौतमी हाथियों का दल विचरण कर रहा है. अभी गौतमी हाथियों का दल वर्तमान में कनराजा नामक जगह से आगे कांपू रेंज के टेढा सेमर में विचरण कर रहा है. वहीं गौतमी हाथियों का दल गांव से होते हुए जंगल की ओर जा रहा है, जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं मैनपाट का वन अमला हाथियों को खदेड़ने में लगा हुआ है.

मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी का कहना है कि हाथियों के चलने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक विचरण करने से लगभग 5 एकड़ फसलों का नुकसान हुआ है. इसका मुआवजा मैनपाट वन विभाग तैयार कर रहा है.

Intro:मैनपाट~सरगुजा जिले के मैनपाट में 14 गौतमी हाथियों के दल का उत्पात जारी है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है वहीं वन अमला मौके पर डटी हुई है और ग्रामीणों को लगातार समझाइस दे रही है कि वे जंगल की ओर लकड़ी और मशरूम उठाने बिल्कुल न जाये क्योंकि इससे बड़ी जनहानि हो सकती है।Body:मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी पी.पी.चौबे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैनपाट वनपरिक्षेत्र में 14 गौतमी हाथियों का दल विचरण कर रहा है वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अभी गौतमी हाथियों का दल वर्तमान में कनराजा नामक जगह से आगे काँपू रेज के टेढा सेमर में विचरण कर रहा है।

वहीं गौतमी हाथियों का दल गाँव से होते हुए कतारबद्ध रूप से होकर जंगल की ओर जा रहा है जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में है वहीं मैनपाट वन अमला हाथियों को खदेड़ने में डटी हुई है।
Conclusion:मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी पी.पी.चौबे का कहना है कि हाथियों के चलने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक विचरण करने से लगभग 5 एकड़ फसलों का नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा मैनपाट वन विभाग तैयार कर रही है।

विजुअल 01~गौतमी हाथियों के दल का दृश्य।

विजुअल 02~हाथियों द्वारा गाँव से होकर गुजरते हुए का दृश्य।

Report~Roshan Soni
Srg_Mainpat_C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.