अंबिकापुर: जिले में किसानों व ग्रामीणों को रकम दोगुना कर ठगी का शिकार बनाने वालों की बाढ़ सी आ गई है. क्षेत्र के भोलेभाले किसानों को मछली पालन के नाम ठगा जा रहा है. ऐसे में मत्स्य विभाग ने लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है. किसानों को बताया जाता है कि किसी के साथ अपनी जमीन का सौदा न करें या राशि निवेश न करें.
मछली पालन के नाम पर किसानों से ठगी
दरसअल सरगुजा एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां विभिन्न जनजातियों के लोग निवास करते है. जिनके भोलेपन का फायदा उठाकर आरोपी इन्हें अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे है. क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों को मछली पालन के व्यवसाय में रकम दो गुना करने के लिए झांसा देने व ठगी का शिकार बनाने की बातें सामने आ रही है. हालांकि अब तक ऐसे किसी मामले मत्स्य पालन विभाग तो नही पहुंच सके है लेकिन फर्जी कंपनियों के सक्रियता की सूचना लगातार मिल रही है जो किसानों को मत्स्य पालन के लिए उनकी जमीन लेने, तालाब निर्माण या फिर मत्स्य पालन में राशि लगाने का झांसा दिए जाने की बात सामने आ रही है. ये फर्जी कंपनियां लोगों को कम समय में राशि दो गुना होने का हवाला देकर ठगी का शिकार बनाने की जानकारी मिल रही है.
विभाग ने जारी की चेतावनी
इधर मत्स्य पालन को लेकर ठग गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिलने के बाद शासन के निर्देश पर एक चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि विभिन्न सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के अशासकीय संस्थाओं एवं फमों द्वारा तालाब निर्माण करवाकर मछली पालन कराने संबंधी विभिन्न योजनाएं प्रसारित की जा रही है. इन संस्थाओं द्वारा मछली पालकों से बड़ी राशि लेकर उनकी भूमि पर मत्स्य पालन का व्यवसाय करने पर उन्हें निश्चित मासिक आय का प्रलोभन दिया जा रहा है.
लोगों को कर रहे जागरूक
ठग गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिलने के बाद विभाग द्वारा भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए जन सम्पर्क के साथ ही अन्य माध्यमों की सहायता ली जा रही है. विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में इस तरह की सूचनाएं मिल रही है, हालांकि अब तक इसके प्रमाण नहीं मिले है.
इससे पहले भी ग्रामीणों व किसानों से चिटफंड कंपनी में रकम दोगुना करने के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाड़े सामने आ चुके है. हाल ही में माइक्रो फाइनेंस के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. अब क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों को मछली पालन के व्यवसाय में रकम दो गुना करने के लिए झांसा देने व ठगी का शिकार बनाने की बातें सामने आ रही है.