अनूपपुर/अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के तीन लोगों को शिकार के आरोप में अनूपपुर में गिरफ्तार किया गया है. 18-19 जनवरी की मध्य रात्रि गश्त के दौरान अनूपपुर मंडल अधिकारी डॉ. एए अंसारी ने एक लग्जरी गाड़ी के साथ तीन अन्य व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में देखा. जिसकी सूचना वन अमले को दी गई. वन अमले ने पूछताछ के लिए उन्हें पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि शिकार के प्रयास में संदिग्ध तीन आरोपी वन इलाके में घूम रहे थे. इनके पास से एक राइफल, 25 जिंदा कारतूस एवं एक खाली कारतूस और चाकू बरामद किए गए.
तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया
संदिग्ध शिकार के आरोपी सोहराव फिरदौसी पिता अबरार अहमद 32 साल, वकील पिता मोहम्मद हुसैन फिरदौसी उम्र 33 वर्ष, आरिफ पिता कासिम फिरदौसी 35 वर्ष सभी निवासी नवागढ़ थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ शिकार करने का मामला दर्ज किया गया है.
जिले के वन मंडल अधिकारी डॉक्टर ए अंसारी ने बताया कि शिकार के प्रयास में देर रात संदिग्ध स्थिति में वन क्षेत्र में भ्रमण कर रहे तीन आरोपियों को स्कॉर्पियो वाहन एवं राइफल तथा अन्य संदिग्ध सामग्रियों के साथ पकड़ा गया.आरोपियों की चिकित्सकीय जांच पश्चात न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.