सूरजपुर: छठ पूजा हिंदू धर्म कि सबसे महत्वपूर्ण पूजा मानी जाती है. आज छठ के तीसरे दिन व्रती महिलाएं डूबते सूरज को अर्घ्य देंगी. इसके लिए श्रद्धालुओं ने घाट को अच्छी तरह से सजा लिया है. वहीं प्रशासन ने घाट की साज-सज्जा और सफाई को लेकर कुछ भी नहीं की है.
छठ पूजा को लेकर नगर पालिका सूरजपुर में तैयारी पूरी हो गई है. घाटों को व्रतियों के लिए सजाया जा रहा है. शुक्रवार को खीर भोजन के साथ ही छठ का दूसरा दिन समाप्त हुआ. इसके बाद आज तीसरे दिन शाम को सूरज देवता को अर्घ्य दिया जाएगा.
बता दें कि आस्था के इस बड़े पर्व पर नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता को लेकर नगर में रोष है, जहां छठ घाट के किनारे पसरी गंदगी को प्रशासन के द्वारा हटाया नहीं गया. वहीं रेड नदी सरस्वतीपुर का छठ घाट अभी तक नहीं बना है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
छठ पूजा में लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है. छठ पूजा का खास महत्व के विषय में जानकार बताते हैं कि जो भी व्यक्ति छठ माता से दिल से मनोकामना मांगता है उसकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है.