सरगुजा: छत्तीसगढ़ में सत्ता का संग्राम चरम पर है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. ओबीसी और जाति गणना के मुद्दे पर पीएम और सीएम आमने सामने हैं.महादेव एप का मुद्दा भी चुनाव में छाया हुआ है.
सवाल: आप नेहरू जी को किस तरीके से देखते हैं, किस तरीके से याद करते हैं ?
जवाब: पंडित जवाहर लाल नेहरू बहुआयामी व्यक्तित्व के घनी थे. वो महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. एक अच्छे वकील थे और एक अच्छे राइटर थे. वे दूरदर्शी शख्स थे. भविष्य की योजनाओं के बारे में अच्छे विचारक थे. देश की आजादी से लेकर देश के नवनिर्माण में जो भूमिका रही है. उन्होंने जो आधारभूत संरचनाएं की. उसी से देश आगे बढ़ा है और लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था थी. जो संविधान बना उसके अनुरूप वो काम करते रहे, प्रजातंत्र की जड़ें जो गहरी हुई हैं उसमें बड़ा योगदान नेहरू जी का है.
सवाल: छत्तीसगढ़ चुनाव अब आखिरी पड़ाव पर है. प्रधानमंत्री का लगातार दौरा हो रहा है. आप भी लगातार दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री लगातार जिक्र कर रहे हैं, कह रहे हैं कि, आपने लगातार ओबीसी समुदाय को टारगेट करने की कोशिश की है. कांग्रेस प्रधानमंत्री को गाली दे रही है, इसका सीधा मतलब है आप ओबीसी समुदाय को गाली दे रहे हैं.
जवाब: मैं तो प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा वो मुझे गाली दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में आकर वो मुझे गाली दे रहे हैं. झूठा आरोप लगा रहे हैं, मैं किस समुदाय से आता हूं. ओबीसी वही भर हैं क्या, मैं भी आता हूं. वो तो जब मुख्यमंत्री बने, तब वो संशोधन करके ओबीसी में आये हैं. वो ओबीसी भी नहीं थे, तो पर उपदेश कुशल बहुतेरे. आप इस प्रकार से औरा में छुप नहीं सकते. आप जिम्मेदारी के पद पर बैठे हैं, आपको सवालों का जवाब देना होगा. आप क्यों कास्ट सेंसस नहीं कराते. क्या डर है आपको और किससे डरे हुए हैं. जो आप कास्ट सेंसस नहीं करा रहे हैं. आप प्रधानमंत्री के पद पर बैठे हैं, यदि आलोचना होगी. प्रधानमंत्री की आलोचना होती है. किसी व्यक्ति की नहीं, तो आप उसको व्यक्तिगत रूप से क्यों लेते हैं.
सवाल: पांच सौ आठ करोड़ का जिक्र वो लगातार कह रहे हैं. गूगल पर डालो महादेव एप और भूपेश बघेल का नाम आ जाएगा
जवाब: हां जैसे सबसे बड़ा झूठा, यदि सर्च करोगे तो मोदी जी का चेहरा आता है. ये पूरी कहानी 17 तारीख तक चलेगी. अभी बहुत सारी स्टोरी ये लोग और लाएंगे. इनका कोई सिर पैर नहीं है, जो पकड़ा गया वो भाजपा कार्यकर्ता. जो गाड़ी पकड़ी गई वो भाजपा नेता के अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल के नाम से है. पैसा भी प्लांटेट है, तो ये सब कुछ प्लांटेट है और जब लड़ाई सीधी नहीं लड़ रहे हैं. तो कभी ईडी को सामने करते हैं. कभी झूठी स्टोरी ले आएंगे. ये षड्यंत्र कर रहे हैं. षड्यंत्र कर भी लोगे तो, इसके अलावा कर भी क्या लोगे. ?
सवाल: चुनाव के समय ये सब कुछ आया है. क्या आपको लगता है कि, इसका इम्पैक्ट पड़ेगा. आपके छवि के ऊपर. आपको नुकसान होगा चुनाव में.
जवाब: प्रधानमंत्री आकर झूठ बोले कि, यहां का धान मैं खरीदता हूं. तो छत्तीसगढ़ की जनता नहीं समझेगी कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं. जुमलेबाजी कर रहे हैं. और महादेव एप पर हमने कार्रवाई की है. राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. इनके राज्यों में महादेव चल रहा है. कौन सा ये लोग कार्रवाई कर लिये. दूसरी बात ये है महादेव एप के साथ इनका लेनदेन हो गया है, इस कारण से कार्रवाई नहीं हो रही है. क्योंकि सौरभ चंद्राकर और रवि उपल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर हमने जारी किया है. गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी इनकी है और महादेव एप बंद नहीं हुआ है. अभी भी चल रहा है, इंस्टाग्राम पर चल रहा है, व्हाट्सअप पर चल रहा है. इसमें बीजेपी वाले शामिल हैं.
सवाल: ये चुनाव किस ओर जा रहा है, आपका अनुभव क्या कहता है. लगातार आप प्रचार कर रहे हैं. लंबे वक्त तक प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. संगठन को समझते हैं, आपका अनुभव क्या कहता है.
जवाब: ये है कि छत्तीसगढ़ में विकास के केंद्र में किसानों और मजदूरों को हमने रखा. आदिवासियों को रखा. भारतीय जनता पार्टी की तरह अपनी पिच पर नहीं ले गए, सांप्रदायिकता और धर्मांतरण पर नहीं ले गये. किसान का पिच मतलब हमारे पिच पर बीजेपी को खेलना पड़ रहा है.
सोर्स: एएनआई