ETV Bharat / state

सरगुजा: मैनपाट में बालको की बॉक्साइट खदान में धमाका, बड़ा हादसा टला

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 3:07 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

मैनपाट में बालको संस्था बॉक्साइट उत्खनन का कार्य करती थी. लेकिन फिलहाल कंपनी ने काम बंद कर दिया है. यहां के स्थाई मैगनीज हाउस से बारूद नष्टीकरण के दौरान मंगलवार की देर शाम अचानक विस्फोट हो गया. कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.

Explosion in Balcos bauxite mine in Mainpat
मैनपाट में बालको की बॉक्साइट खदान में धमाका

सरगुजा: मैनपाट के केसरा गांव में स्थित बालको (भारत एल्युमिनियम कंपनी) के स्थाई मैगनीज हाउस से बारूद नष्टीकरण के दौरान मंगलवार की देर शाम अचानक विस्फोट हो गया. जिससे आस पास में खड़ी कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं इस हादसे में एक घर मे दरार पड़ने और एक व्यक्ति के जख्मी होने की भी खबर है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है.

Explosion in Balcos bauxite mine
बॉक्साइट खदान में धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोटक फटने से धमाका हुआ है. और इस धमाके में गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. दरअसल मैनपाट में बालको संस्था बॉक्साइट उत्खनन का कार्य कर रही थी. लेकिन कंपनी की पॉलिसी की वजह से बाल्को ने मैनपाट में काम बंद करने का निर्णय ले लिया था. धीरे-धीरे मैनपाट से स्टाफ सहित मशीनरी भी वापस ले जाई जा चुकी हैं. इसी क्रम में मैगजीन हाउस में रखे विस्फोटक को भी नष्ट करने का काम किया जा रहा था. इसी प्रक्रिया के दौरान घटना हुई है. हालांकि खदान का प्रतिबंधित क्षेत्र होने की वजह से वहां बसाहट या भीड़-भाड़ नहीं रहती. जिस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा: जानिए मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किन मुद्दों पर घेरा सरकार को

कोरबा में हुआ था हादसा

23 सितंबर 2009 को कोरबा में ब्रिटिश कंपनी वेदांता-स्टरलाईट के बाल्को पावर प्लांट की 240 मीटर ऊंची चिमनी भरभरा कर गिर गई थी. बता दें इस हादसे में करीब 40 मजदूरों की मौत हो गई थी. इसे छत्तीसगढ़ में हुए बड़े हादसों में से एक माना जाता है.

सरगुजा: मैनपाट के केसरा गांव में स्थित बालको (भारत एल्युमिनियम कंपनी) के स्थाई मैगनीज हाउस से बारूद नष्टीकरण के दौरान मंगलवार की देर शाम अचानक विस्फोट हो गया. जिससे आस पास में खड़ी कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं इस हादसे में एक घर मे दरार पड़ने और एक व्यक्ति के जख्मी होने की भी खबर है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है.

Explosion in Balcos bauxite mine
बॉक्साइट खदान में धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोटक फटने से धमाका हुआ है. और इस धमाके में गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. दरअसल मैनपाट में बालको संस्था बॉक्साइट उत्खनन का कार्य कर रही थी. लेकिन कंपनी की पॉलिसी की वजह से बाल्को ने मैनपाट में काम बंद करने का निर्णय ले लिया था. धीरे-धीरे मैनपाट से स्टाफ सहित मशीनरी भी वापस ले जाई जा चुकी हैं. इसी क्रम में मैगजीन हाउस में रखे विस्फोटक को भी नष्ट करने का काम किया जा रहा था. इसी प्रक्रिया के दौरान घटना हुई है. हालांकि खदान का प्रतिबंधित क्षेत्र होने की वजह से वहां बसाहट या भीड़-भाड़ नहीं रहती. जिस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा: जानिए मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किन मुद्दों पर घेरा सरकार को

कोरबा में हुआ था हादसा

23 सितंबर 2009 को कोरबा में ब्रिटिश कंपनी वेदांता-स्टरलाईट के बाल्को पावर प्लांट की 240 मीटर ऊंची चिमनी भरभरा कर गिर गई थी. बता दें इस हादसे में करीब 40 मजदूरों की मौत हो गई थी. इसे छत्तीसगढ़ में हुए बड़े हादसों में से एक माना जाता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.