ETV Bharat / state

सीतापुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक, दहशत में इलाके के लोग - वनपरिक्षेत्र

सीतापुर वन परिक्षेत्र के क्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल पर भारी लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि वन परिक्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं और पूछने पर फील्ड का बहाना बना देते हैं.

हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: सीतापुर वनपरिक्षेत्र के ललितपुर गांव में 10 हाथियों का एक दल पहुंचा है. इससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. वन विभाग मामले में कोई सुध नहीं ले रहा है. इधर मामले में सीतापुर वन परिक्षेत्र के क्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल पर भारी लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि वन परिक्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं और पूछने पर फील्ड का बहाना बना देते हैं.

हाथियों का आतंक

वन विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं विभाग के कर्मचारी और अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. सीतापुर वन अमला मौके पर तो पहुंची है, लेकिन हाथियों को खदेड़ने में सक्रियता नहीं दिखा रही है. वन विभाग की टीम इलाके के ग्रामीणों को ये समझाने में व्यस्त है कि अगर उनके पास हाथी आ जाये तो वे लोग हाथियों को न छेड़ें और उसे देखकर न चिल्लायें. इस बीच हाथियों ने गांव में घुसकर एक घर को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों के गांव के कई एकड़ फसल को चौपट कर दिया है.

1.2 हेक्टेयर फसल को नुकसान
मामले में जब ETV भारत की टीम ने सीतापुर के रेंजर से बात करनी चाही तो रेंजर धर्मजीत पटेल ने काम में व्यस्त होने की बात कर फोन काट दिया. ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों ने ललितपुर बीट में करीब 1.200 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने आसपास के जंगलों में भी भारी उत्पात मचाया है. ग्रामीण बताते हैं हाथियों ने धान की फसल के साथ केले के पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं.

सरगुजा: सीतापुर वनपरिक्षेत्र के ललितपुर गांव में 10 हाथियों का एक दल पहुंचा है. इससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. वन विभाग मामले में कोई सुध नहीं ले रहा है. इधर मामले में सीतापुर वन परिक्षेत्र के क्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल पर भारी लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि वन परिक्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं और पूछने पर फील्ड का बहाना बना देते हैं.

हाथियों का आतंक

वन विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं विभाग के कर्मचारी और अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. सीतापुर वन अमला मौके पर तो पहुंची है, लेकिन हाथियों को खदेड़ने में सक्रियता नहीं दिखा रही है. वन विभाग की टीम इलाके के ग्रामीणों को ये समझाने में व्यस्त है कि अगर उनके पास हाथी आ जाये तो वे लोग हाथियों को न छेड़ें और उसे देखकर न चिल्लायें. इस बीच हाथियों ने गांव में घुसकर एक घर को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों के गांव के कई एकड़ फसल को चौपट कर दिया है.

1.2 हेक्टेयर फसल को नुकसान
मामले में जब ETV भारत की टीम ने सीतापुर के रेंजर से बात करनी चाही तो रेंजर धर्मजीत पटेल ने काम में व्यस्त होने की बात कर फोन काट दिया. ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों ने ललितपुर बीट में करीब 1.200 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने आसपास के जंगलों में भी भारी उत्पात मचाया है. ग्रामीण बताते हैं हाथियों ने धान की फसल के साथ केले के पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं.

Intro:सीतापुर~सरगुजा जिले सहित सीतापुर वन परिक्षेत्र से महज कुछ ही दूरी 15 किलोमीटर से दूर लगे हुए ग्राम ललितपुर में जंगली हाथियों ने फिर एक बार अपनी दस्तक दे दी है।

Body:सीतापुर वनपरिक्षेत्र के ग्राम ललितपुर में 10 हाथियों के दल पहुँचने से लगातार ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है और वन अमला सीतापुर इस मामलें में कोई सुध नहीं ले रहा है। वहीं एक तरफ सीतापुर वन परिक्षेत्र के ललितपुर बीट में 10 जंगली हाथी पहुँच चुके है तो दूसरी तरफ वनपरिक्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल अपने मुख्यालय में नहीं रहते पूछने पर फील्ड का बहाना बना देते है।

वहीं आपको बता दे कि 10 हाथियों का दल जैसे ही ग्राम ललितपुर की ओर पहुँचा वैसे ही सीतापुर वन अमला मौके पर तो पहुँची किन्तु हाथियों को खदेड़ने में अपनी सक्रियता नहीं दिखा रही है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों को समझाइस देने से भी वंचित नजर आ रही है कि वे हाथियों के पास न जाये और उन्हें न छेड़े और उन्हें देखकर न चिल्लाये वहीं 10 जंगली हाथियों के दल ने ग्रामीणों के घर 1 घर को अभी नुकसान पहुँचाया है हाथियों के पहुँचने से किसानों के फसल चौपट हो गए है।

Etv Bharat ने जब आधिकारिक बाईट के लिए सीतापुर रेंजर धर्मजीत पटेल से बात किया तो वे काम का बहाना बनाकर बाईट देने की बात को काट दिए और यहाँ हूँ वहाँ हूँ का बहाना बनाने लगे।

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 जंगली हाथियों के दल ने ग्राम ललितपुर बीट अंतर्गत 1.200 हेक्टेयर फसल को भारी नुकसान पहुँचाया है वहीं ग्रामीण के 1 घर को ध्वस्त किया है जिससे ग्रामीणों में लगातार हलचल और दहशत का माहौल बना हुआ है और सीतापुर वन परिक्षेत्राधिकारी को इसकी कोई सुध नहीं है।

वहीं 10 जंगली हाथियों के दल ने किसानों के फसल सहित केले के पौधों को भी भारी नुकसान पहुँचाया है जिससे ग्रामीण डरे हुए है।

Conclusion:फिलहाल अभी कोई जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन वन अमला हाथियों को खदेड़ने के लिए कोई सुध नहीं ले रहा है। वहीं वन विभाग ने बताया कि यह 10 हाथियों के दल में कुछ बदमाश हाथी भी है जो भोजन की तलाश में ग्रामीणों के घर को ढहा दे रहे है जिससे जनहानि की संभावना भी बनी हुई है।

विजुअल 01~10 जंगली हाथियों के दल का दृश्य।

विजुअल 02~10 जंगली हाथियों के दल के द्वारा तोड़ा हुए किसान के घर का दृश्य।

विजुअल 03~हाथियों के दल के द्वारा 1 हेक्टेयर फसल को पहुँचाया गया हुआ फसल का दृश्य।

विजुअल 04~कार्यालय वन विभाग सीतापुर का दृश्य।

बाईट~धर्मजीत पटेल फील्ड का बहाना बनाकर,,,बाईट देने से इंकार कर दिये।

Report~Roshan Soni
Sitapur,Surguja C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.