सरगुजा: सीतापुर वनपरिक्षेत्र के ललितपुर गांव में 10 हाथियों का एक दल पहुंचा है. इससे ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है. वन विभाग मामले में कोई सुध नहीं ले रहा है. इधर मामले में सीतापुर वन परिक्षेत्र के क्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल पर भारी लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि वन परिक्षेत्राधिकारी धर्मजीत पटेल अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं और पूछने पर फील्ड का बहाना बना देते हैं.
वन विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं विभाग के कर्मचारी और अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. सीतापुर वन अमला मौके पर तो पहुंची है, लेकिन हाथियों को खदेड़ने में सक्रियता नहीं दिखा रही है. वन विभाग की टीम इलाके के ग्रामीणों को ये समझाने में व्यस्त है कि अगर उनके पास हाथी आ जाये तो वे लोग हाथियों को न छेड़ें और उसे देखकर न चिल्लायें. इस बीच हाथियों ने गांव में घुसकर एक घर को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों के गांव के कई एकड़ फसल को चौपट कर दिया है.
1.2 हेक्टेयर फसल को नुकसान
मामले में जब ETV भारत की टीम ने सीतापुर के रेंजर से बात करनी चाही तो रेंजर धर्मजीत पटेल ने काम में व्यस्त होने की बात कर फोन काट दिया. ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों ने ललितपुर बीट में करीब 1.200 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने आसपास के जंगलों में भी भारी उत्पात मचाया है. ग्रामीण बताते हैं हाथियों ने धान की फसल के साथ केले के पौधों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं.