सरगुजाः शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस समार्थित उम्मदीवार मधु सिंह चुनी गई हैं. जिला पंचायत में कुल 14 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के 3 प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल किया है
मधु सिंह को कांग्रेस के सभी सदस्यों का मत मिला और उन्होंने अपनी जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी बिमला सिंह को 3 वोट ही मिले हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधु सिंह इससे पहले भी जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं.