सरगुजा : संभाग के संयुक्त शिक्षा अधिकारी की टीम ने लुंड्रा BEO कार्यालय का गुरुवार औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ऑफिस में कई कर्मचारियों को गैरहाजिर पाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षण टीम ने उन्हें वेतन नहीं दिए जाने का आदेश जारी किया है.
संभाग के लोक शिक्षण कार्यालय के संयुक्त संचालक ने बताया है कि 17 अक्टूबर 2019 को सहायक संचालक संजय सिंह, बृजेश पांडेय,वी.के.राय और आनन्द मेहता सहित सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई थी.
कर्मचारियों को अवैतनिक करने का आदेश
निरीक्षण टीम के जांच के दौरान विकासखंड लुंड्रा के कार्यालय में दो पिउन उपस्थित मिले. वहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी.के.गुप्ता, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल और बीआरसीसी अजय सिंह समेत कार्यालय में पदस्थ अन्य 24 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए. इस कारण जांच टीम के संयुक्त संचालक ने उनका वेतन काटने का निर्देश दिया. साथ ही रुके हुए पेंशन और अन्य राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश दिया गया है.