सरगुजा: जिले में गुरुवार शाम को 302 के अपराध में सजा काट रहे कैदी को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
दरअसल केंद्रीय जेल में सजा काट रहे कैदी गौटिया साय कुधराझरिया कांसाबेल जशपुर का रहने वाला था, जो मार्च 2012 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. जिसकी अचानक गुरुवार शाम को तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया था.
इलाज के दौरान मौत
मामले में अस्पताल चौकी प्रभारी निर्मला कश्यप ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा कैदी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यपालन दंडाधिकारी के सामने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.