सरगुजा: स्वतंत्रत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर गुरुवार को सीतापुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय और खाद्य मंत्री और विधायक अमरजीत भगत के घर पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई. इस अवसर पर सभी ने पूर्व पीएम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री
इस अवसर पर सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिलक बेहरा (Sitapur Block Congress Committee President Tilak Behera) ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू की देश में पहचान राष्ट्रनायक के रूप में थी. उन्होंने देश की नींव स्थापित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने देश की अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था. यहीं कारण है कि उनकी कर्तव्यनिष्ठता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उन्हें चुना गया था. पंडित नेहरू को हम कभी नहीं भुला सकते.
सरगुजा में हाथियों का उत्पात, मैनपाट में तीन घरों को तोड़कर खा गए अनाज
सबसे लंबे वक्त तक रहे पीएम
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को इलाहाबाद में हुआ था. साल 1964 में खराब तबीयत के कारण उन्होंने 74 साल की उम्र में प्राण त्याग दिए थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने करीब 17 साल देश की कमान संभाली. 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ और जब जवाहर लाल नेहरू ने अपनी अंतिम सांस ली, तबतक वह देश के प्रधानमंत्री रहे. अभी भी सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.