सरगुजा: उदयपुर में बुधवार को वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर अरुण सिंह और वनरक्षक आर्मो कुमार सिंह पर रजबन्ध और उसके चार साथियों ने हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी रजबन्ध और विधुन को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
अरुण सिंह और वनरक्षक आर्मो कुमार सिंह बाइक से बीट भ्रमण कर वापस लौट रहे थे. जहां डांडगांव आने के दौरान आमाडुगु में आरोपी रजबन्ध और उसके चार साथियों ने कर्मचारियों का रास्ता रोक लिया. आरोपियों ने कर्मचारियों पर गाड़ी जब्ती का आरोप लगाते हुए डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इसी बीच राईचुंवा निवासी राकेश ने आकर बीच बचाव किया. फिर दोनों कर्मचारियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना में दोनों ही वन कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस को सौंपा ज्ञापन
घटना की सूचना वन अधिकारी उदयपुर को मिलने के बाद वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमरनाथ राजवाड़े ने थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. उदयपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर एक्शन लेते हुए आरोपी रजबन्ध और विधुन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जल्द गिरफ्त में होंगे फरार आरोपी: पुलिस
जांच के दौरान चार और आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जो अभी फरार हैं. थाना प्रभारी मनीष धुर्वे ने बताया कि 'दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय से जेल भेज दिया गया है. फरार चल रहे चार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'