सरगुजा: शिवप्रसाद नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एक महिला की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि महिला एक दिन पहले अपने घर से शाम 3 बजे के आस-पास बैंक जाने के लिए निकली थी. देर शाम तक उसके घर न लौटने पर परिजनों ने रातभर खोजबीन की.
परिवारवालों का कहना है कि महिला शाम को बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी. कई घंटे बाद भी जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिवारवालों के मुताबिक महिला बैंक भी नहीं पहुंची थी.
हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि महिला आत्महत्या नहीं कर सकती है. परिवार वालों ने आशंका जताई है कि किसी ने हत्या के बाद शव को ट्रैक पर फेंक दिया है. रेलवे ट्रैक पर खून के निशान न मिलने की वजह से पुलिस भी संशय में है. फिलहाल जांच जारी है.
किसी न किसी ने हत्या कर लाश यहां ठिकाने लगा दिया है. बता दें रेलवे ट्रैक पर भी कोई खून के छींटे नहीं मिले हैं. इससे ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने के बात की 100 फीसदी पुष्टी नहीं की जा सकती. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.