सरगुजा: अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में नाली में एक शख्स का शव मिला है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही.
शहर के सदर रोड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच के आगे, समलाई मंदिर वाले रास्ते में नाली में रूपेंद्र सोनी नाम के युवक का शव मिला. बताया जा रहा है कि मृतक का घर घटनास्थल से 75 मीटर की दूरी पर है.
पढ़ें: रायपुर: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट के बाद सामने आएगा मौत का कारण
कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोंट के निशान नहीं है. प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होना प्रतीत हो रहा है. फिर भी सही कारण जानने के लिए विधिवत जांच कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
नशे का आदी था रुपेंद्र
पुलिसकर्मी ने बताया कि मोहल्लेवासियों के मुताबिक युवक नशे का आदी था. इससे कयास लगाया जा रहा है कि युवक नशे में ही नाली में गिर गया होगा. मामले की जांच जारी है.