ETV Bharat / state

यहां देखिए मैनपाट महोत्सव का मिनट टू मिनट कार्यक्रम - मैनपाट महोत्सव की तैयारियां

मंत्री अमरजीत भगत गुरुवार को सरगुजा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. शुक्रवार से मैनपाट महोत्सव का आगाज होने वाला है.

amarjeet bhagat reviewed the preparations of mainpat festival
मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट में होने वाले तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.

कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा दिलीप षड़ंगी, अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. कार्यक्रम में भोजपुरी और पंजाबी कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. यह एक सांस्कृतिक महोत्सव है, इसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के अलावा प्रदेश के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.

amarjeet bhagat reviewed the preparations of mainpat festival
तैयारियों का जायजा लेते मंत्री अमरजीत

14 फरवरी को होगा समापन

कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव महोत्सव में बतौर अतिथि शामिल होंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 14 फरवरी को होगा. समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अध्यक्ष होंगे.

amarjeet bhagat reviewed the preparations of mainpat festival
तैयारियों का जायजा लेते मंत्री अमरजीत

पहला दिन 12 फरवरी

  • मैनपाट महोत्सव के पहले दिन दोपहर 2 से 2ः30 बजे तक तिब्बती समाज का कार्यक्रम होगा.
  • 2ः30 से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अंजना दास की प्रस्तुति होगी.
  • 3ः30 से 4 बजे तक मदारी आर्ट्स का नुक्कड़ नाटक दिखाया जाएगा.
  • शाम 4 से 5 बजे तक उत्कृष्ट शौला दल का प्रदर्शन होगा.
  • शाम 5 से 6 बजे तक स्तुति जायसवाल और शीतल यादव की प्रस्तुति रहेगी.
  • 6 से 7 बजे तक छत्तीसगढ़ के लोक गायक दिलीप षडंगी अपनी प्रस्तुति देंगे.
  • रात 7 से 8 बजे तक पंजाबी सिंगर करन रंधावा प्रस्तुति देंगे.
  • रात 8 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव एंड ग्रुप की प्रस्तुति होगी.

पढ़ें- प्रकृति, पर्यटन और संस्कृति के संगम मैनपाट में महोत्सव का आगाज करेंगे सीएम

दूसरा दिन 13 फरवरी

  • दोपहर 2 से 2ः30 बजे तक स्वप्निल जायसवाल अपने साथियों के साथ प्रस्तुति देंगे.
  • 2ः30 से 3 बजे तक कोटवार समूह का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
  • दोपहर 3 से 3ः30 बजे तक उत्कृष्ट सुग्गा दल का प्रदर्शन होगा.
  • 3ः30 से 5 बजे तक पहाड़ी कोरवा, नगेशिया और मांझी-मंझवार सम्मेलन का आयोजन होगा.
  • शाम 5 बजे से 5ः30 बजे तक पियानो वादक रजी मोहम्मद और उनके साथी प्रस्तुति देंगे.
  • शाम 5ः30 से 6 बजे तक अजय अटपटू एंड ग्रुप का लाफ्टर शो का कार्यक्रम होगा.
  • शाम 6 से 6ः30 बजे तक पंखिड़ा फेम राजेश मिश्रा की प्रस्तुति रहेगी.
  • शाम 6ः30 से 7ः30 बजे तक लोकरंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी.
  • रात 7ः30 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह की प्रस्तुति होगी.
    amarjeet bhagat reviewed the preparations of mainpat festival
    तैयारियों का जायजा लेते मंत्री अमरजीत

तीसरा दिन 14 फरवरी

  • आखिरी दिन 2 बजे से 3 बजे तक मनप्रीत सिंह और साथियों का कार्यक्रम होगा.
  • दोपहर 3 से 3ः30 बजे तक आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर का कविता पाठ चलेगा.
  • दोपहर 3ः30 से 4 बजे तक शताक्षी वर्मा की प्रस्तुति रहेगी.
  • शाम 4 बजे से 5 बजे तक उत्कृष्ट करमा दल का प्रदर्शन होगा.
  • शाम 5 से 5ः30 बजे तक नासिर और निन्दर सुफियाना ग्रुप की प्रस्तुति होगी.
  • शाम 5ः30 से 6 बजे तक गायक घनश्याम महानन्द की प्रस्तुति होगी.
  • शाम 6 से 7 बजे तक अनुज शर्मा का नाइट कार्यक्रम होगा.
  • रात 7 बजे से 8ः30 बजे तक कैलाश खेर की प्रस्तुति रहेगी.
  • 8ः30 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार काजल राघवानी की प्रस्तुति होगी.

सरगुजा: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को मैनपाट महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट में होने वाले तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.

कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा दिलीप षड़ंगी, अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. कार्यक्रम में भोजपुरी और पंजाबी कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. यह एक सांस्कृतिक महोत्सव है, इसमें छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के अलावा प्रदेश के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.

amarjeet bhagat reviewed the preparations of mainpat festival
तैयारियों का जायजा लेते मंत्री अमरजीत

14 फरवरी को होगा समापन

कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव महोत्सव में बतौर अतिथि शामिल होंगे. तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 14 फरवरी को होगा. समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अध्यक्ष होंगे.

amarjeet bhagat reviewed the preparations of mainpat festival
तैयारियों का जायजा लेते मंत्री अमरजीत

पहला दिन 12 फरवरी

  • मैनपाट महोत्सव के पहले दिन दोपहर 2 से 2ः30 बजे तक तिब्बती समाज का कार्यक्रम होगा.
  • 2ः30 से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री अंजना दास की प्रस्तुति होगी.
  • 3ः30 से 4 बजे तक मदारी आर्ट्स का नुक्कड़ नाटक दिखाया जाएगा.
  • शाम 4 से 5 बजे तक उत्कृष्ट शौला दल का प्रदर्शन होगा.
  • शाम 5 से 6 बजे तक स्तुति जायसवाल और शीतल यादव की प्रस्तुति रहेगी.
  • 6 से 7 बजे तक छत्तीसगढ़ के लोक गायक दिलीप षडंगी अपनी प्रस्तुति देंगे.
  • रात 7 से 8 बजे तक पंजाबी सिंगर करन रंधावा प्रस्तुति देंगे.
  • रात 8 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव एंड ग्रुप की प्रस्तुति होगी.

पढ़ें- प्रकृति, पर्यटन और संस्कृति के संगम मैनपाट में महोत्सव का आगाज करेंगे सीएम

दूसरा दिन 13 फरवरी

  • दोपहर 2 से 2ः30 बजे तक स्वप्निल जायसवाल अपने साथियों के साथ प्रस्तुति देंगे.
  • 2ः30 से 3 बजे तक कोटवार समूह का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
  • दोपहर 3 से 3ः30 बजे तक उत्कृष्ट सुग्गा दल का प्रदर्शन होगा.
  • 3ः30 से 5 बजे तक पहाड़ी कोरवा, नगेशिया और मांझी-मंझवार सम्मेलन का आयोजन होगा.
  • शाम 5 बजे से 5ः30 बजे तक पियानो वादक रजी मोहम्मद और उनके साथी प्रस्तुति देंगे.
  • शाम 5ः30 से 6 बजे तक अजय अटपटू एंड ग्रुप का लाफ्टर शो का कार्यक्रम होगा.
  • शाम 6 से 6ः30 बजे तक पंखिड़ा फेम राजेश मिश्रा की प्रस्तुति रहेगी.
  • शाम 6ः30 से 7ः30 बजे तक लोकरंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी.
  • रात 7ः30 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह की प्रस्तुति होगी.
    amarjeet bhagat reviewed the preparations of mainpat festival
    तैयारियों का जायजा लेते मंत्री अमरजीत

तीसरा दिन 14 फरवरी

  • आखिरी दिन 2 बजे से 3 बजे तक मनप्रीत सिंह और साथियों का कार्यक्रम होगा.
  • दोपहर 3 से 3ः30 बजे तक आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर का कविता पाठ चलेगा.
  • दोपहर 3ः30 से 4 बजे तक शताक्षी वर्मा की प्रस्तुति रहेगी.
  • शाम 4 बजे से 5 बजे तक उत्कृष्ट करमा दल का प्रदर्शन होगा.
  • शाम 5 से 5ः30 बजे तक नासिर और निन्दर सुफियाना ग्रुप की प्रस्तुति होगी.
  • शाम 5ः30 से 6 बजे तक गायक घनश्याम महानन्द की प्रस्तुति होगी.
  • शाम 6 से 7 बजे तक अनुज शर्मा का नाइट कार्यक्रम होगा.
  • रात 7 बजे से 8ः30 बजे तक कैलाश खेर की प्रस्तुति रहेगी.
  • 8ः30 से 10 बजे तक भोजपुरी सुपर स्टार काजल राघवानी की प्रस्तुति होगी.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.