सरगुजा: 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. आज भारतीय वायु सेना ने एलओसी को पार कर पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर हमला बोला और करीब 21 मिनट तक बम बरसाये. जिसमें दावा किया गया है कि, करीब 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और 12 से अधिक आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त किया गया है.
इधर, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में तैनात सीआरपीएफ जवानों ने वायु सेना की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए कहा है कि, पाकिस्तान को ऐसे ही सबक सिखाया जा सकता है. सीआरपीएफ के जवानों ने वायु सेना को धन्यवाद देते हुए कहा कि, वे उनके साथ हैं और जरूरत पड़ने पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे की कार्रवाई के लिए तैयार हैं.
भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला बोला है. भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला बोला. सीमा पर सेना की कार्रवाई के बाद देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही है. लोग सेना को बधाई दे रहे हैं और सेना पर गौरवान्वित हो रहे हैं.