ETV Bharat / state

राजनांदगांव: बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को प्राइवेट होटलों में रखने की तैयारी - एसिम्टोमैटिक मरीजों के लिए प्राइवेट होटल

राजनांदगांव में अब ज्यादातर कोरोना के मरीज एसिम्पटोमेटिक पाए जा रहे हैं. जिन्हें प्राइवेट होटल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. इन पेशेंट्स में कोविड-19 के लक्षण आने के बाद और तबियत ज्यादा खराब होने के बाद इन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा.

Covid care centres in private hotels
मुआयना करते कलेक्टर टीके वर्मा
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

राजनांदगांव: शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बड़ी संख्या में बिना लक्षण वाले मरीज सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बिना लक्षण वाले मरीजों को प्राइवेट होटल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है.

सभी मरीजों को लक्षण आने के बाद कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. कलेक्टर टीके वर्मा ने गुरुवार को शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल का मुआयना भी किया है. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक दाऊलूरी श्रवण भी मौजूद रहे.

लक्षण नजर आने पर भेजा जाएगा अस्पताल

कलेक्टर ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए CCTV कैमरा और माइक की व्यवस्था करने, पर्याप्त संख्या में PPE किट रखने और होटल को हर रोज सैनिटाइज करने की बात कही है. कलेक्टर ने बताया कि एसिम्पटोमेटिक मरीजों को लक्षण आने तक यहां रखा जाएगा और लक्षण नजर आने के बाद उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाएगा.

अस्पताल जैसी रहेगी सुविधा

कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए होटल पंचशील प्राइम में सर्व सुविधायुक्त आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इस आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की सुविधाओं के लिए डॉक्टर और नर्स की टीम के साथ एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर, शुद्ध सात्विक भोजन, पेयजल, दवाई और योग की सुविधा उपलब्ध होगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस

गुरुवार देर रात तक प्रदेश में कुल 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 315 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों का आंकड़ा 37 हजार 967 पर पहुंच गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 702 हो गई है.

पढ़ें: SDM और तहसीलदार मिले कोरोना पॉजिटिव, पोड़ी-उपरोड़ा का राजस्व और तहसील दफ्तर सील

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई. वहीं, अब तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 16 की मौत, कुल पॉजिटिव मरीज 37,967

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई.

राजनांदगांव: शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बड़ी संख्या में बिना लक्षण वाले मरीज सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए बिना लक्षण वाले मरीजों को प्राइवेट होटल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है.

सभी मरीजों को लक्षण आने के बाद कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. कलेक्टर टीके वर्मा ने गुरुवार को शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल का मुआयना भी किया है. इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक दाऊलूरी श्रवण भी मौजूद रहे.

लक्षण नजर आने पर भेजा जाएगा अस्पताल

कलेक्टर ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए CCTV कैमरा और माइक की व्यवस्था करने, पर्याप्त संख्या में PPE किट रखने और होटल को हर रोज सैनिटाइज करने की बात कही है. कलेक्टर ने बताया कि एसिम्पटोमेटिक मरीजों को लक्षण आने तक यहां रखा जाएगा और लक्षण नजर आने के बाद उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाएगा.

अस्पताल जैसी रहेगी सुविधा

कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए होटल पंचशील प्राइम में सर्व सुविधायुक्त आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इस आइसोलेशन सेंटर में मरीजों की सुविधाओं के लिए डॉक्टर और नर्स की टीम के साथ एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर, शुद्ध सात्विक भोजन, पेयजल, दवाई और योग की सुविधा उपलब्ध होगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस

गुरुवार देर रात तक प्रदेश में कुल 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 315 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों का आंकड़ा 37 हजार 967 पर पहुंच गया है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 702 हो गई है.

पढ़ें: SDM और तहसीलदार मिले कोरोना पॉजिटिव, पोड़ी-उपरोड़ा का राजस्व और तहसील दफ्तर सील

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई. वहीं, अब तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई. आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 16 की मौत, कुल पॉजिटिव मरीज 37,967

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.