ETV Bharat / state

अंबिकापुर: बीजेपी ने की कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत

सरगुजा में भाजपा कार्यकार्ताओं ने सभी मंडलों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. प्रत्येक हेल्प डेस्क का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये प्रभारी कोविड-19 का टीका लगाने वाले अस्पतालों के बाहर रहेंगे और टीका लगवाने के लिए आए लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो उसका ख्याल रखेंगे.

covid19 Help Desk
कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: सरगुजा में भाजपा कार्यकार्ताओं ने सभी मंडलों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. प्रत्येक हेल्प डेस्क का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये प्रभारी कोविड-19 का टीका लगाने वाले अस्पतालों के बाहर रहेंगे और टीका लगवाने के लिए आए लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो उसका ख्याल रखेंगे.

बीजेपी ने की कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत

सरगुजा भाजपा के महामंत्री और अंबिकापुर कोविड-19 हेल्प डेस्क के प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविड हेल्प सेंटर शुरू किया जाएगा. सभी मंडलों में प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ता हेल्प डेस्क खोलकर हॉस्पिटल के सामने बैठेंगे. वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की जो भी परेशानियां, समस्याएं होगी उसे दूर करेंगे. इसके अलावा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे.

महामारी का एक साल: कैसा है छत्तीसगढ़ के पहले हॉटस्पॉट का हाल ?

बुधवार को 28 लोगों की कोरोना से मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में टीकाकरण और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाए है. प्रदेश में बुधवार को 2,106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 479 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,13,749 और एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है. बुधवार को कोरोना से 28 लोगों ने दम तोड़ दिया.

दुर्ग में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
दुर्ग में बुधवार को सबसे ज्यादा 793 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां बुधवार को 573 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3545 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4085 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

कोरोना ब्लास्ट: 2,106 नए केस, 28 की मौत

बुधवार के आंकड़े-

नए केस2,106
अस्पताल से डिस्चार्ज49
कुल एक्टिव केस11,934
मौत28
कुल मौत4011
टेस्ट37,015


लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 24 मार्च-2,106 नए केस
  • 23 मार्च-1,910 केस मिले
  • 22 मार्च-1,525 केस मिले
  • 21 मार्च-1 हजार केस
  • 20 मार्च-1,273 केस
  • 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
  • 18 मार्च-1066 केस मिले
  • 17 मार्च-887 मरीजे मिले
  • 16 मार्च-856 नए केस
  • 15 मार्च-645 केस मिले

अंबिकापुर: सरगुजा में भाजपा कार्यकार्ताओं ने सभी मंडलों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. प्रत्येक हेल्प डेस्क का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये प्रभारी कोविड-19 का टीका लगाने वाले अस्पतालों के बाहर रहेंगे और टीका लगवाने के लिए आए लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो उसका ख्याल रखेंगे.

बीजेपी ने की कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत

सरगुजा भाजपा के महामंत्री और अंबिकापुर कोविड-19 हेल्प डेस्क के प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविड हेल्प सेंटर शुरू किया जाएगा. सभी मंडलों में प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ता हेल्प डेस्क खोलकर हॉस्पिटल के सामने बैठेंगे. वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों की जो भी परेशानियां, समस्याएं होगी उसे दूर करेंगे. इसके अलावा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे.

महामारी का एक साल: कैसा है छत्तीसगढ़ के पहले हॉटस्पॉट का हाल ?

बुधवार को 28 लोगों की कोरोना से मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में टीकाकरण और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाए है. प्रदेश में बुधवार को 2,106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 479 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,13,749 और एक्टिव मरीजों की संख्या 11,934 हो गई है. बुधवार को कोरोना से 28 लोगों ने दम तोड़ दिया.

दुर्ग में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
दुर्ग में बुधवार को सबसे ज्यादा 793 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां बुधवार को 573 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3545 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4085 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

कोरोना ब्लास्ट: 2,106 नए केस, 28 की मौत

बुधवार के आंकड़े-

नए केस2,106
अस्पताल से डिस्चार्ज49
कुल एक्टिव केस11,934
मौत28
कुल मौत4011
टेस्ट37,015


लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 24 मार्च-2,106 नए केस
  • 23 मार्च-1,910 केस मिले
  • 22 मार्च-1,525 केस मिले
  • 21 मार्च-1 हजार केस
  • 20 मार्च-1,273 केस
  • 19 मार्च-1,097 मरीज मिले
  • 18 मार्च-1066 केस मिले
  • 17 मार्च-887 मरीजे मिले
  • 16 मार्च-856 नए केस
  • 15 मार्च-645 केस मिले
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.