सरगुजा: कोरोना संक्रमण के मामले सरगुजा में लगातार बढ़ रहे हैं. अम्बिकापुर के बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना विस्फोट हुआ है. बाल सम्प्रेक्षण गृह में 7 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना संक्रमण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. सभी बच्चों को आइसोलेट करने के साथ ही उनका उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 132 नए कोरोना मरीज
स्कूली बच्चों का क्या? : सम्प्रेक्षण गृह में सैनेटाइजेशन और अन्य एहतियाती कदम उठाए गए है. बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी ने की है. बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना विस्फोट की खबर से शहरवासी चिंतित हैं. क्योंकि स्कूल बिना किसी पाबंदी के संचालित हैं. स्कूलों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग है और ना ही किसी प्रकार की सावधानी. स्कूल से संक्रमण फैला तो संक्रमण एक से दूसरे में काफी तेजी से फैलेगा. बच्चा ही कोरोना को घर तक लाने का कैरियर बन जायेगा.
एक बच्चे में आया था लक्षण: अम्बिकापुर के कन्या परिसर रोड स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह में कुछ दिनों पहले किशोर न्याय बोर्ड द्वारा विधि विरुद्ध एक बच्चे को बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया था. हालांकि बाल संप्रेक्षण गृह में भर्ती करने के पहले बच्चे का एंटीजन कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन बाद में बच्चे में लक्षण नजर आने पर उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
48 बच्चों व स्टाफ की हुई जांच: बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा सम्प्रेक्षण गृह संक्रमण के दायरे में आ गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी बसंत मिंज ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराया. स्वास्थ्य विभाग ने बाल संप्रेक्षण गृह में कैम्प लगाकर बच्चों की जांच की. बाल संप्रेक्षण गृह में कुल 48 बच्चे हैं. सोमवार को सभी 48 बच्चों को एंटीजन कोविड टेस्ट कराया गया, जिसमें 6 और बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं.
पूरा संप्रेक्षण गृह हुआ आइसोलेट: इन बच्चों में किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले है. कुल 7 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बच्चों को बाल सम्प्रेक्षण गृह में ही आइसोलेट कर दिया गया है. सभी को दवाइयां उपलब्ध कराई गई है. पूरे सम्प्रेक्षण गृह को आइसोलेट कर दिया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा बच्चों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.
मामले में कलेक्टर रखे हैं नजर: जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बसंत मिंज ने बताया "एक बच्चे की रिपोर्ट पहले आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद कैम्प लगाकर सभी की जांच कराई गई. एंटीजन टेस्ट में 6 और बच्चे संक्रमित मिले. सभी 7 संक्रमित बच्चों को आइसोलेट किया गया है. इस पर कलेक्टर सरगुजा भी नजर बनाए हुए है."