अंबिकापुर: सरगुजा संभाग पुलिस मुख्यालय में एक आरक्षक को थाने में जन्मदिन मनाना मंहगा पड़ गया. एसपी आशुतोष सिंह ने ड्यूटी के वक्त थाने में जन्मदिन मनाने के आरोप में आरक्षक को निलंबित कर दिया है. कोतवाली थाना पूरे शहर को संभालने वाला पुलिस स्टेशन है, लेकिन हैरत की बात, ये है कि धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी के साथ पुलिसकर्मी जन्मदिन मना रहे हैं, जो आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय उसके साथ मिलकर एंजाय कर रहे हैं.
सरगुजा: 5 जून से 5 सिटी बसें होगी शुरू, बस संचालकों को लिए गाइडलाइंस
एसपी आशुतोष सिंह ने की कार्रवाई
जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद आरोपी की हिमाकत, तो देखिये थाने परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो बनाया. उसे खुद ही शेयर कर भी दिया. मामले की जानकारी जिले के पुलिस कप्तान को लगी, जिसके बाद एसपी आशुतोष सिंह ने इस मामले में न सिर्फ आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, बल्कि एक आरक्षक को भी निलंबित कर दिया है.
सरगुजा: अस्पताल से फरार हुआ कैदी, नाबालिग से किया था दुष्कर्म
सिर्फ आरक्षक पर ही क्यों हुई कार्रवाई ?
मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई. संलिप्तता मानते हुए एक अन्य आरक्षक को भी निलंबित कर दिया गया, जबकि संलिप्त सिर्फ एक आरक्षक नहीं बल्कि अन्य लोग भी दिख रहे हैं. मामले में सवाल यह भी है कि क्या थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ की कोई गलती नहीं मानी गई.. ? जो कार्रवाई सिर्फ एक आरक्षक पर हुई है. जबकि वीडियो में पूरा स्टाफ सेलिब्रेट करते नजर आ रहा है. इसके बावजूद एसपी आशुतोष सिंह ने दूसरे पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है.