सरगुजा: लगतार डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए हाथ में धान का पौधा लेकर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार को उद्योगपतियों की हितैषी बताया है.
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेसी हाथ में नारे लिखी तख्तियों के साथ धान का पौधा भी रखे हुए थे. जिलाध्यक्ष ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह देश के कई हिस्सों में डीजल, पेट्रोल से भी महंगा कर चुकी है. इससे किसानों के सामने और मुश्किल खड़ी हो जाएगी.
पढ़ें:रायगढ़ : पेट्रोल,डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
केंद्र सरकार पर उद्योग घरानों को लाभ पहुंचाने का आरोप
उन्होंने कहा कि डीजल भारतीय कृषि का अहम हिस्सा है लेकिन इतना महंगा डीजल किसान नहीं खरीद सकेगा. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर उद्योग घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए डीजल महंगा करने का आरोप भी लगाया है.
केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
पिछले 2 हफ्ते में कुछ पैसे बढ़ाते-बढ़ाते पेट्रोल, डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी हो गई है, जो आम लोगों की जेब पर सीधे प्रभाव डाल रही है. पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़त को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बढ़े दामों को कम करके लोगों को राहत देने की मांग की है.
पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
बता दें कि इतिहास में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है. वहीं पेट्रोल और डीजल 80 रुपए से ज्यादा प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं.