ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय के राजतिलक के दिन कांग्रेस नेता ने की खुदकुशी !

Congress leader dies by suicide in Ambikapur अंबिकापुर में कांग्रेस को करारी हार मिली. इस हार से परेशान कांग्रेस नेता ने खुदकुशी कर ली. Ambikapur Crime News

Congress leader dies by suicide in Ambikapur
अंबिकापुर में कांग्रेस नेता की खुदकुशी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 7:00 PM IST

विष्णुदेव साय के राजतिलक के दिन कांग्रेस नेता ने की खुदकुशी

अंबिकापुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ खाद्य उपभोक्ता फोरम के सदस्य रहे सुरेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली है. आज सुबह घर के बेसमेंट में फांसी पर लटकता शव परिजनों ने देखा. इस घटना के बाद हंगामा मच गया, मौके पर पुलिस पहुंची और करीबी नेता पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मृतक के घर पहुंचे.

शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री भगत ने कहा "उनकी हार के कारण सुरेश अग्रवाल परेशान चल रहे थे, उन्हें समझाया भी था कि चिंता की बात नहीं है. सब समान्य हो जायेगा. कल मिले भी थे साथ में चाय पीये हैं, आज सुबह उनके बेटे का फोन आया कि मोबाइल छोड़कर कहीं चले गये है. कुछ देर के बाद पता चला कि ऐसा हो गया है."

अमरजीत भगत के करीबी थे सुरेश अग्रवाल: सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बेहद करीबी थे. वो अक्सर उनके साथ कार्यक्रमों में दिखाई देते थे. कांग्रेस सरकार में उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता फोरम का सदस्य भी बनाया गया था. इनकी मौत को लेकर कई तरह के अफवाह शहर में हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा गया है. अब पीएम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कांग्रेसी नेता की मौत की सच्चाई क्या है.

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत गली में बुधवार सुबह कांग्रेस नेता और खाद्य नागरिक आपूर्ति परिषद के सदस्य सुरेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली. सुबह 5 बजे वो उठकर घर से बाहर निकले थे. 7 बजे तक जब वापस नहीं आए तो उनका बेटा ढूंढ़ने लगा.अपने घर के बेसमेंट में उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मामले में जांच की जा रही है.- स्मृतिक राजनाला, सीएसपी

विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण: आज ही छत्तीसगढ़ की नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है, शपथ ग्रहण से ठीक पहले विपक्ष के एक नेता ने खुदखुशी कर ली है. पूर्व मंत्री इस घटना के बाद बता रहे हैं कि हार की वजह से परेशान चल रहे थे. अब देखना यह होगा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट क्या कहती है.

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Shapath Grahan LIVE असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पहुंचे रायपुर
छत्तीसगढ़ में नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले नारायणपुर में जवान शहीद, नक्सलियों की फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट में गई जान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक, कांग्रेस विधायक दल के नेता का होगा चुनाव

विष्णुदेव साय के राजतिलक के दिन कांग्रेस नेता ने की खुदकुशी

अंबिकापुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ खाद्य उपभोक्ता फोरम के सदस्य रहे सुरेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली है. आज सुबह घर के बेसमेंट में फांसी पर लटकता शव परिजनों ने देखा. इस घटना के बाद हंगामा मच गया, मौके पर पुलिस पहुंची और करीबी नेता पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मृतक के घर पहुंचे.

शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री भगत ने कहा "उनकी हार के कारण सुरेश अग्रवाल परेशान चल रहे थे, उन्हें समझाया भी था कि चिंता की बात नहीं है. सब समान्य हो जायेगा. कल मिले भी थे साथ में चाय पीये हैं, आज सुबह उनके बेटे का फोन आया कि मोबाइल छोड़कर कहीं चले गये है. कुछ देर के बाद पता चला कि ऐसा हो गया है."

अमरजीत भगत के करीबी थे सुरेश अग्रवाल: सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बेहद करीबी थे. वो अक्सर उनके साथ कार्यक्रमों में दिखाई देते थे. कांग्रेस सरकार में उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता फोरम का सदस्य भी बनाया गया था. इनकी मौत को लेकर कई तरह के अफवाह शहर में हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा गया है. अब पीएम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कांग्रेसी नेता की मौत की सच्चाई क्या है.

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत गली में बुधवार सुबह कांग्रेस नेता और खाद्य नागरिक आपूर्ति परिषद के सदस्य सुरेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली. सुबह 5 बजे वो उठकर घर से बाहर निकले थे. 7 बजे तक जब वापस नहीं आए तो उनका बेटा ढूंढ़ने लगा.अपने घर के बेसमेंट में उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मामले में जांच की जा रही है.- स्मृतिक राजनाला, सीएसपी

विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण: आज ही छत्तीसगढ़ की नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है, शपथ ग्रहण से ठीक पहले विपक्ष के एक नेता ने खुदखुशी कर ली है. पूर्व मंत्री इस घटना के बाद बता रहे हैं कि हार की वजह से परेशान चल रहे थे. अब देखना यह होगा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट क्या कहती है.

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Shapath Grahan LIVE असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पहुंचे रायपुर
छत्तीसगढ़ में नए सीएम के शपथ ग्रहण से पहले नारायणपुर में जवान शहीद, नक्सलियों की फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट में गई जान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक, कांग्रेस विधायक दल के नेता का होगा चुनाव
Last Updated : Dec 13, 2023, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.