अंबिकापुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ खाद्य उपभोक्ता फोरम के सदस्य रहे सुरेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली है. आज सुबह घर के बेसमेंट में फांसी पर लटकता शव परिजनों ने देखा. इस घटना के बाद हंगामा मच गया, मौके पर पुलिस पहुंची और करीबी नेता पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मृतक के घर पहुंचे.
शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री भगत ने कहा "उनकी हार के कारण सुरेश अग्रवाल परेशान चल रहे थे, उन्हें समझाया भी था कि चिंता की बात नहीं है. सब समान्य हो जायेगा. कल मिले भी थे साथ में चाय पीये हैं, आज सुबह उनके बेटे का फोन आया कि मोबाइल छोड़कर कहीं चले गये है. कुछ देर के बाद पता चला कि ऐसा हो गया है."
अमरजीत भगत के करीबी थे सुरेश अग्रवाल: सुरेश अग्रवाल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बेहद करीबी थे. वो अक्सर उनके साथ कार्यक्रमों में दिखाई देते थे. कांग्रेस सरकार में उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता फोरम का सदस्य भी बनाया गया था. इनकी मौत को लेकर कई तरह के अफवाह शहर में हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा गया है. अब पीएम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि कांग्रेसी नेता की मौत की सच्चाई क्या है.
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत गली में बुधवार सुबह कांग्रेस नेता और खाद्य नागरिक आपूर्ति परिषद के सदस्य सुरेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली. सुबह 5 बजे वो उठकर घर से बाहर निकले थे. 7 बजे तक जब वापस नहीं आए तो उनका बेटा ढूंढ़ने लगा.अपने घर के बेसमेंट में उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मामले में जांच की जा रही है.- स्मृतिक राजनाला, सीएसपी
विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण: आज ही छत्तीसगढ़ की नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है, शपथ ग्रहण से ठीक पहले विपक्ष के एक नेता ने खुदखुशी कर ली है. पूर्व मंत्री इस घटना के बाद बता रहे हैं कि हार की वजह से परेशान चल रहे थे. अब देखना यह होगा कि डॉक्टरों की रिपोर्ट क्या कहती है.