ETV Bharat / state

VIDEO: सरगुजा में दिखा धान तिहार का अलग नजारा, ढोल-नगाड़े के साथ धान खरीदी केंद्र पहुंचे जिलाध्यक्ष - Surguja News

सरगुजा जिले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ढोल-नगाड़े के साथ धान बेचने के लिए धान खरीदी केंद्र पहुंचे.

District President of Surguja District Congress
सरगुजा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश के सभी जिलों की तरह सरगुजा जिले में मंगलवार से धान खरीदी शुरू हो गई. धान खरीदी को किसान धान तिहार की तरह मना रहें हैं. खास कर प्रदेश में सत्ताधारी दल कांग्रेस के लोग खासे उत्साहित नजर आ रहें हैं. कुछ इसी तरह का नजारा करजी धान खरीदी केंद्र में देखने को मिला. सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल-नगाड़ा लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे. इस दौरान वो खुद ट्रैक्टर चला रहे थे.

धान खरीदी से किसानों में खुशी

पढ़े: रायगढ़: छत्तीसगढ़ी कलाकार पुष्पा बेहरा ने की आत्मदाह की कोशिश, घरेलू कारणों से उठाया घातक कदम

जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशी का दिन है. क्योंकि यह इकलौता राज्य है, जहां 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाता है. इसलिए वो खुद ट्रैक्टर चलाकर खरीदी केंद्र तक धान बेचने पहुंचे हैं. दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता खुद एक बड़े किसान हैं. यही वजह से है कि राकेश गुप्ता करजी धान खरीदी केंद्र में नए अंदाज में धान बेचने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई समितियों के खोले जाने के बाद किसानों की सुविधा बढ़ी है, जिससे किसान खुश हैं.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में अव्यवस्थाओं के बीच धान खरीदी, किसान कर रहे शिकायत

रिकॉर्ड धान खरीदी का दावा

सरगुजा के अलावा अन्य जिलों में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के कुम्हारी गांव के खरीदी केंद्र में पूजा कर खरीदी की शुरुआत की. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस साल ऐतिहासिक धान खरीदी का दावा किया है. इस बार 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. प्राथमिक सोसायटियों का विस्तार किया गया है. नए खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि कई जगहों से अव्यवस्था की भी खबरें आई थी, जिसकी किसानों ने शिकायत भी दर्ज कराई है.

सरगुजा: प्रदेश के सभी जिलों की तरह सरगुजा जिले में मंगलवार से धान खरीदी शुरू हो गई. धान खरीदी को किसान धान तिहार की तरह मना रहें हैं. खास कर प्रदेश में सत्ताधारी दल कांग्रेस के लोग खासे उत्साहित नजर आ रहें हैं. कुछ इसी तरह का नजारा करजी धान खरीदी केंद्र में देखने को मिला. सरगुजा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ ढोल-नगाड़ा लेकर धान खरीदी केंद्र पहुंचे. इस दौरान वो खुद ट्रैक्टर चला रहे थे.

धान खरीदी से किसानों में खुशी

पढ़े: रायगढ़: छत्तीसगढ़ी कलाकार पुष्पा बेहरा ने की आत्मदाह की कोशिश, घरेलू कारणों से उठाया घातक कदम

जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशी का दिन है. क्योंकि यह इकलौता राज्य है, जहां 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाता है. इसलिए वो खुद ट्रैक्टर चलाकर खरीदी केंद्र तक धान बेचने पहुंचे हैं. दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता खुद एक बड़े किसान हैं. यही वजह से है कि राकेश गुप्ता करजी धान खरीदी केंद्र में नए अंदाज में धान बेचने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई समितियों के खोले जाने के बाद किसानों की सुविधा बढ़ी है, जिससे किसान खुश हैं.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में अव्यवस्थाओं के बीच धान खरीदी, किसान कर रहे शिकायत

रिकॉर्ड धान खरीदी का दावा

सरगुजा के अलावा अन्य जिलों में धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड के कुम्हारी गांव के खरीदी केंद्र में पूजा कर खरीदी की शुरुआत की. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस साल ऐतिहासिक धान खरीदी का दावा किया है. इस बार 90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. प्राथमिक सोसायटियों का विस्तार किया गया है. नए खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि कई जगहों से अव्यवस्था की भी खबरें आई थी, जिसकी किसानों ने शिकायत भी दर्ज कराई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.