ETV Bharat / state

सरगुजा : पूर्व गृहमंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज करने थाने में हुई शिकायतम - surguja news

सरगुजा : संभाग की प्रतापपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और रमन सरकार में गृहमंत्री रहे रामसेवक पैकरा के बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं, अधिवक्ता दिनेश सोनी ने पूर्व गृहमंत्री के बेटे पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए झूठा शपथ पत्र देने की शिकायत थाने में की है.

पूर्व गृहमंत्री के बेटे पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अधिवक्ता दिनेश सोनी ने आरटीआई के तहत मिले दस्तावेज के आधार पर आरोप लगाया है कि, लोकेश ने पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया था, इंडियन ऑयल को दिए गए इस शपथ पत्र में लोकेश ने खुद को 2014 में शादीशुदा बताया था, जबकि लोकेश की शादी 2017 में हुई है'.


शिकायतकर्ता का कहना है कि, 'उनके पिता प्रदेश के गृहमंत्री थे और जाहिर है की गृहमंत्री के बेटे की शाही शादी का पता सभी को था. अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि या तो लोकेश 2014 में विवाहित नहीं थे तब 2017 में उन्होंने शादी की, लिहाजा 2014 के शपथ पत्र में दी गई जानकारी झूठी है, और अगर लोकेश ने शपथ पत्र में सच लिखा है तो फिर बिना तलाक के 2017 में दूसरी शादी कैसे हुई'.

वीडियो


झूठा शपथ पत्र देने को लेकर अधिवक्ता दिनेश सोनी ने दस्तावेजों के साथ थाने में शिकायत की है और लोकेश पर FIR दर्ज करने की मांग की है. अब देखना होगा कि पुलिस मामले में FIR दर्ज करती है या नहीं.

अधिवक्ता दिनेश सोनी ने आरटीआई के तहत मिले दस्तावेज के आधार पर आरोप लगाया है कि, लोकेश ने पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिए फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया था, इंडियन ऑयल को दिए गए इस शपथ पत्र में लोकेश ने खुद को 2014 में शादीशुदा बताया था, जबकि लोकेश की शादी 2017 में हुई है'.


शिकायतकर्ता का कहना है कि, 'उनके पिता प्रदेश के गृहमंत्री थे और जाहिर है की गृहमंत्री के बेटे की शाही शादी का पता सभी को था. अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि या तो लोकेश 2014 में विवाहित नहीं थे तब 2017 में उन्होंने शादी की, लिहाजा 2014 के शपथ पत्र में दी गई जानकारी झूठी है, और अगर लोकेश ने शपथ पत्र में सच लिखा है तो फिर बिना तलाक के 2017 में दूसरी शादी कैसे हुई'.

वीडियो


झूठा शपथ पत्र देने को लेकर अधिवक्ता दिनेश सोनी ने दस्तावेजों के साथ थाने में शिकायत की है और लोकेश पर FIR दर्ज करने की मांग की है. अब देखना होगा कि पुलिस मामले में FIR दर्ज करती है या नहीं.

Intro:सरगुजा : संभाग की प्रतापपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और रमन सरकार में गृहमंत्री रहे रामसेवक पैकरा के बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं, अधिवक्ता दिनेश सोनी ने पहले तो कुछ दस्तावेज आरटीआई के तहत निकालें और फिर दस्तावेज के आधार पर सूराजपुर जिले के जयनगर थाने में पूर्व गृहमंत्री के बेटे लोकेश पैकरा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

दरअसल प्राप्त दस्तावेज के आधार पर आरोप यह है की लोकेश ने पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिये फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया था, इंडियन ऑयल को दिये गए इस शपथ पत्र में लोकेश ने खुद को 2014 में शादी शुदा बताया है, जबकी लोकेश की शादी 2017 में हुई तब उनके पिता प्रदेश के गृहमंत्री थे और जाहिर है की गृहमंत्री के बेटे की शाही शादी का पता सभी को था। अब सवाल यह खड़े हो रहे है की या तो लोकेश 2014 में विवाहित नही थे तब 2017 में उन्होंने शादी की लिहाजा 2014 के शपथ पत्र में दी गई जानकारी झूठी है, और अगर लोकेश ने शपथ पत्र में सच लिखा है तो फिर बिना तलाक के 2017 में दूसरी शादी कैसे हुई, बहरहाल दोनों ही स्थिति में अपराध प्रतीत हो रहा है।

और मामले की शिकायत अब दस्तावेज के साथ थाने में की गई है, अब देखना यह है की क्या पुलिस मामला दर्ज करती है, या पूर्व गृहमंत्री के रसूख में यह मामला भी ठंडे बस्ते में जायेगा।

बाइट01 दिनेश सोनी ( शिकायतकर्ता)

देश दीपक गुप्ता सरगुजा


नोट : इस खबर में पुलिस की बाइट सूरजपुर में अख्तर अली जी को भेजने बोला हूँ ।


Body:सरगुजा : संभाग की प्रतापपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और रमन सरकार में गृहमंत्री रहे रामसेवक पैकरा के बेटे पर गंभीर आरोप लगे हैं, अधिवक्ता दिनेश सोनी ने पहले तो कुछ दस्तावेज आरटीआई के तहत निकालें और फिर दस्तावेज के आधार पर सूराजपुर जिले के जयनगर थाने में पूर्व गृहमंत्री के बेटे लोकेश पैकरा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

दरअसल प्राप्त दस्तावेज के आधार पर आरोप यह है की लोकेश ने पेट्रोल पंप का लाइसेंस लेने के लिये फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया था, इंडियन ऑयल को दिये गए इस शपथ पत्र में लोकेश ने खुद को 2014 में शादी शुदा बताया है, जबकी लोकेश की शादी 2017 में हुई तब उनके पिता प्रदेश के गृहमंत्री थे और जाहिर है की गृहमंत्री के बेटे की शाही शादी का पता सभी को था। अब सवाल यह खड़े हो रहे है की या तो लोकेश 2014 में विवाहित नही थे तब 2017 में उन्होंने शादी की लिहाजा 2014 के शपथ पत्र में दी गई जानकारी झूठी है, और अगर लोकेश ने शपथ पत्र में सच लिखा है तो फिर बिना तलाक के 2017 में दूसरी शादी कैसे हुई, बहरहाल दोनों ही स्थिति में अपराध प्रतीत हो रहा है।

और मामले की शिकायत अब दस्तावेज के साथ थाने में की गई है, अब देखना यह है की क्या पुलिस मामला दर्ज करती है, या पूर्व गृहमंत्री के रसूख में यह मामला भी ठंडे बस्ते में जायेगा।

बाइट01 दिनेश सोनी ( शिकायतकर्ता)

देश दीपक गुप्ता सरगुजा


नोट : इस खबर में पुलिस की बाइट सूरजपुर में अख्तर अली जी को भेजने बोला हूँ ।


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.