अंबिकापुर : लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए विधानसभा लुंड्रा के एक निजी शैक्षणिक संस्था के जीएनएम और बीएससी की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रैली निकाली. नागरिकों से वोट डालने की अपील भी की.
रैली में लगभग 120 छात्राओं ने शिरकत की. 'चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेदारी' नारे के साथ यह रैली मिशन चौकसे शुरू होकर रघुनाथपुर बाजार होते हुए मिशन चौक मेंखत्म हुई. छात्राओं ने 10-10 का ग्रुप बनाकर वहां मौजूद लोगों से 22 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की. रैली में प्राचार्य सहित सभी स्टॉप भी मौजूद रहे.
रैली में संस्था के प्राचार्य मिनी तिर्की के साथ कॉलेज के स्टॉफ सलमा, संगीता सिंह, सोनम पैकरा, प्रियंका किस्पोट्टा, अनिता यादव, वंदना कुजूर भी शामिल हुए. पुलिस चौकी रघुनाथपुर के प्रभारी चेतन चन्द्राकर के निर्देश पर आरक्षक उमेश खुटिया, अरविंद तिवारी, विजयराज सिंह सहित प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.