ETV Bharat / state

सरगुजा में कस्टम मिलिंग नहीं करने वाले 38 राइस मिलर्स को 'कारण बताओ' नोटिस जारी - कलेक्टर संजीव कुमार झा

सरगुजा में कलेक्टर ने 38 राइस मिलर्स को चावल की कस्टम मिलिंग नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसके तहत राइस मिलर्स को दो दिनों में जवाब देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

collector sanjeev kumar jha
कलेक्टर संजीव कुमार झा
author img

By

Published : May 19, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने 38 राइस मिलर्स को शो कॉज नोटिस भेजा है. दरअसल कई बार निर्देश देने के बावजूद राइस मिलर्स अरवा चावल की कस्टम मिलिंग नहीं करवा रहे थे. जिससे जिला प्रशासन को एफसीआई अरवा कस्टम मिलिंग के लक्ष्य को पूरा करने में देरी हो रही है. इस वजह से राइस मिलर्स को 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर उनसे दो दिन में जवाब मांगा गया है.

राइस मिलर्स के लिए जारी शो कॉज आदेश में कहा गया है कि धान का उठाव कर एफसीआई में चावल जमा नहीं किया जा रहा है. इतनी धीमी गति से कस्टम मिलिंग होने से लक्ष्य पूरा होने में बेवजह समय लग रहा है.

जशपुर: कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान गायब 9 कर्मचारियों को नोटिस जारी

दो दिन में राइस मिलर्स दें जवाब

आदेश में कहा गया है कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद इस काम में राइस मिलर्स लापरवाही बरत रहे हैं, जो कि 'छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन' आदेश का उल्लंघन है. इसके लिए उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है, साथ ही मिल का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया जाएगा. इसी सिलसिले में 38 राइस मिलर्स को दो दिनों के अंदर कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर जवाब देना होगा. ऐसा ना करने पर कार्रवाई की जाएगी.

महासमुंद में कोरोना इलाज के लिए अधिक बिल चार्ज करने पर तीन अस्पतालों को नोटिस

इन राइस मिल को जारी हुआ नोटिस

अमन राइस मिल, अन्नपूर्णा राइस मिल, बालाजी एग्रो, बालाजी इंडस्ट्रीज, भगवती राइस मिल, विमल मोहन राइस मिल, बोलबम ट्रेडर्स, घनश्याम राइस मिल, जय अंबे राइस मिल, जय बालाजी राइस मिल, जय भवानी राइस मिल, जय दुर्गा फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जय जगदंबा राइस मिल, जय माता दी फूड, जय माता दी गुड़ एंड खांडसारी उद्योग, कुबेर राइस मिल, मां दुर्गा राइस मिल, मां महामाया फूड प्रोडक्ट, महावीर एग्रो प्रोडक्ट, अग्रोहा राइस मिल, भगवती इंडस्ट्रीज, बीएम फूड्स, दुर्गा राइस मिल, जय अम्बे एग्रोटेक, एसएस एग्रो, शारदा राइस मिल, शीतला मां एग्रो प्रोडक्ट, श्री श्याम एग्रो इंडस्ट्रीज,श्री श्याम एग्रो प्रोडक्ट, नर्मदा एग्रो प्रोडक्ट,एस आर इंडस्ट्रीज, सांवरिया राइस इंडस्ट्रीज, शिवम फूड प्रोडक्ट, श्री जगन्नाथ एग्रो प्रोडक्ट,श्याम फ़ूड प्रोडक्ट, विक्की राइस मिल, विजय श्री राइस मिल, विश्वनाथ पैडी प्रोसेस को नोटिस जारी किया गया है.

सरगुजा: जिले में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने 38 राइस मिलर्स को शो कॉज नोटिस भेजा है. दरअसल कई बार निर्देश देने के बावजूद राइस मिलर्स अरवा चावल की कस्टम मिलिंग नहीं करवा रहे थे. जिससे जिला प्रशासन को एफसीआई अरवा कस्टम मिलिंग के लक्ष्य को पूरा करने में देरी हो रही है. इस वजह से राइस मिलर्स को 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर उनसे दो दिन में जवाब मांगा गया है.

राइस मिलर्स के लिए जारी शो कॉज आदेश में कहा गया है कि धान का उठाव कर एफसीआई में चावल जमा नहीं किया जा रहा है. इतनी धीमी गति से कस्टम मिलिंग होने से लक्ष्य पूरा होने में बेवजह समय लग रहा है.

जशपुर: कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान गायब 9 कर्मचारियों को नोटिस जारी

दो दिन में राइस मिलर्स दें जवाब

आदेश में कहा गया है कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद इस काम में राइस मिलर्स लापरवाही बरत रहे हैं, जो कि 'छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन' आदेश का उल्लंघन है. इसके लिए उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है, साथ ही मिल का विद्युत कनेक्शन भी काट दिया जाएगा. इसी सिलसिले में 38 राइस मिलर्स को दो दिनों के अंदर कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर जवाब देना होगा. ऐसा ना करने पर कार्रवाई की जाएगी.

महासमुंद में कोरोना इलाज के लिए अधिक बिल चार्ज करने पर तीन अस्पतालों को नोटिस

इन राइस मिल को जारी हुआ नोटिस

अमन राइस मिल, अन्नपूर्णा राइस मिल, बालाजी एग्रो, बालाजी इंडस्ट्रीज, भगवती राइस मिल, विमल मोहन राइस मिल, बोलबम ट्रेडर्स, घनश्याम राइस मिल, जय अंबे राइस मिल, जय बालाजी राइस मिल, जय भवानी राइस मिल, जय दुर्गा फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जय जगदंबा राइस मिल, जय माता दी फूड, जय माता दी गुड़ एंड खांडसारी उद्योग, कुबेर राइस मिल, मां दुर्गा राइस मिल, मां महामाया फूड प्रोडक्ट, महावीर एग्रो प्रोडक्ट, अग्रोहा राइस मिल, भगवती इंडस्ट्रीज, बीएम फूड्स, दुर्गा राइस मिल, जय अम्बे एग्रोटेक, एसएस एग्रो, शारदा राइस मिल, शीतला मां एग्रो प्रोडक्ट, श्री श्याम एग्रो इंडस्ट्रीज,श्री श्याम एग्रो प्रोडक्ट, नर्मदा एग्रो प्रोडक्ट,एस आर इंडस्ट्रीज, सांवरिया राइस इंडस्ट्रीज, शिवम फूड प्रोडक्ट, श्री जगन्नाथ एग्रो प्रोडक्ट,श्याम फ़ूड प्रोडक्ट, विक्की राइस मिल, विजय श्री राइस मिल, विश्वनाथ पैडी प्रोसेस को नोटिस जारी किया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.