ETV Bharat / state

सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, बदल दिया किचन प्रभारी - सरगुजा

आला अधिकारियों के साथ संजीव कुमार झा ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. भोजन व्यवस्था संतोष जनक नहीं पाए जाने पर किचन का प्रभार भी बदल दिया गया है. साथ ही जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

Collector  inspected Medical College Hospital
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:54 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के नए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. कलेक्टर जिले के अन्य आला अधिकारियों के साथ यहां पहुंंचे थे. जिनमें IG रतन लाल डांगी और SP आशुतोष सिंह भी शामिल हैं. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाई गई हर कमी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके अलावा भोजन व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर किचन का प्रभार भी बदल दिया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किचन का प्रभार अमरनाथ कश्यप से RK त्रिपाठी को दिया गया है.

Kitchen charge changed
किचन का प्रभार बदल दिया गया

कलेक्टर ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही अस्पताल के सभी विभाग के प्रमुखों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मेडिकल अस्पताल से लोगों की बड़ी अपेक्षाएं होती हैं. ऐसे में सभी को सतर्कता और ईमानदारी दिखानी होगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बड़ा सेटअप होता है और इसमें कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जाएगा.

अचानक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर झा ने सिटी स्कैन मशीन का अवलोकन किया. मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में डॉक्टर से जानकारी भी ली है. उन्होंने वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा और साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली. कोविड-19 वार्ड की तरफ से भ्रमण करते हुए बाहर बने सामुदायिक शौचालय के बंद पाए जाने पर नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी को तत्काल शौचालय को चालू करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कर रहे हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की मॉनिटरिंग

इन विषयों पर ली जानकारी

  • MCH भवन का निरीक्षण कर प्रथम तल और द्वितीय तल में भर्ती मरीजों के इलाज की जानकारी.
  • MCH भवन के इंचार्ज से गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
  • मई महीने में होने वाले शिशु मृत्यु दर की जानकारी.
  • MCH भवन में पानी की समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम आयुक्त हरीश मंडावी को निर्देशित किया.
  • पानी की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराए जाने और जनरेटर की समस्या दूर करने के लिए चेंजर की व्यवस्था पर निर्देश.
  • कलेक्टर ने मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए संवेदनशील कर्मचारियों की ड्यूटी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार में लगाने के निर्देश दिए हैं.
  • अस्पताल में वाहन पार्किंग के लिए सेंट्रल पैथोलॉजी लैब के सामने के ग्राउंड को व्यवस्थित कर पार्किंग संचालन के लिए निर्देश दिए हैं.
  • पार्किंग का संचालन महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं ताकि स्व सहायता समूह को आर्थिक सहायता मिल सके.

बता दें की मेडिकल कालेज अस्पताल के किचन में 38 लाख के घोटाले की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से चलाई थी, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपनी सहमति जताते हुए मामले की जांच की बात कही थी. गुरुवार को कलेक्टर ने किचन प्रभारी को हटाने के आदेश भी दे दिए हैं.

सरगुजा: जिले के नए कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. कलेक्टर जिले के अन्य आला अधिकारियों के साथ यहां पहुंंचे थे. जिनमें IG रतन लाल डांगी और SP आशुतोष सिंह भी शामिल हैं. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाई गई हर कमी के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके अलावा भोजन व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर किचन का प्रभार भी बदल दिया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के किचन का प्रभार अमरनाथ कश्यप से RK त्रिपाठी को दिया गया है.

Kitchen charge changed
किचन का प्रभार बदल दिया गया

कलेक्टर ने मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही अस्पताल के सभी विभाग के प्रमुखों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मेडिकल अस्पताल से लोगों की बड़ी अपेक्षाएं होती हैं. ऐसे में सभी को सतर्कता और ईमानदारी दिखानी होगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बड़ा सेटअप होता है और इसमें कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जाएगा.

अचानक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर झा ने सिटी स्कैन मशीन का अवलोकन किया. मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में डॉक्टर से जानकारी भी ली है. उन्होंने वार्ड में स्वास्थ्य सुविधा और साफ सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली. कोविड-19 वार्ड की तरफ से भ्रमण करते हुए बाहर बने सामुदायिक शौचालय के बंद पाए जाने पर नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी को तत्काल शौचालय को चालू करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कर रहे हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की मॉनिटरिंग

इन विषयों पर ली जानकारी

  • MCH भवन का निरीक्षण कर प्रथम तल और द्वितीय तल में भर्ती मरीजों के इलाज की जानकारी.
  • MCH भवन के इंचार्ज से गर्भवती महिलाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
  • मई महीने में होने वाले शिशु मृत्यु दर की जानकारी.
  • MCH भवन में पानी की समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम आयुक्त हरीश मंडावी को निर्देशित किया.
  • पानी की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराए जाने और जनरेटर की समस्या दूर करने के लिए चेंजर की व्यवस्था पर निर्देश.
  • कलेक्टर ने मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए संवेदनशील कर्मचारियों की ड्यूटी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार में लगाने के निर्देश दिए हैं.
  • अस्पताल में वाहन पार्किंग के लिए सेंट्रल पैथोलॉजी लैब के सामने के ग्राउंड को व्यवस्थित कर पार्किंग संचालन के लिए निर्देश दिए हैं.
  • पार्किंग का संचालन महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं ताकि स्व सहायता समूह को आर्थिक सहायता मिल सके.

बता दें की मेडिकल कालेज अस्पताल के किचन में 38 लाख के घोटाले की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से चलाई थी, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपनी सहमति जताते हुए मामले की जांच की बात कही थी. गुरुवार को कलेक्टर ने किचन प्रभारी को हटाने के आदेश भी दे दिए हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.