सरगुजा: राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 633 करोड़ 88 लाख रुपये के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इनमें 559 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत के 79 कार्यों का भूमिपूजन किया गया. 74 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत के 31 कार्यों का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने सीतापुर में उद्यानिकी महाविद्यालय और मैनपाट में बायो डायर्वसिटी पार्क खोलने की घोषणा की. सीएम ने दरिमा एयरपोर्ट प्रारंभ करने के लिए मुख्यालयों से संभाग को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बनाने की घोषणा की. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की मांग पर सीएम ने घोषणाएं की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सरगुजिहा मादर देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें: अंबिकापुर में सीएम और पंचायत मंत्री ने अमृत मिशन योजना का लिया जायजा
प्रदेश की कम्पनी के साथ एमओयू कर रही हैं महिलाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरगुजा जिले के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. गांव की महिलाओं ने अपने उत्पाद को बेचने के लिए बड़ी कम्पनियों के समान ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. उन्होंने कहा कि गोबर जिसे मामूली वस्तु समझी जाती थी, वह आज एक मूल्यवान वस्तु बनकर ग्रामीण जीवन को समृद्ध कर रहा है. सीएम ने कहा कि सरगुजा के बिहान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने फोर्टीफाइड वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री की. प्रदेश की कम्पनी के साथ एमओयू करने का बीड़ा उठाया है, वह तारीफ के काबिल है.
पढ़ें: कृषि कानून का विरोध क्यों कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम भूपेश ने बताई ये 3 वजह
बहनों और युवाओं को मिल रहा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए सुराजी गांव योजना की शुरुआत की गई है. छत्तीसगढ़ में 6 हजार 430 गौठानों का निर्माण करके पशुओं की अच्छी देखभाल का इंतजाम कर रहे हैं. इन गौठानों के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण कर रहे हैं. इससे हजारों की संख्या में हमारी माता, बहनों और युवाओं को रोजगार मिल रहा है. हमारी सरकार पर्यटन के क्षेत्र में नई दृष्टि के साथ काम कर रहे हैं. अब संस्कृति और पर्यटन को जोड़कर ऐसी रणनीति बनाई है, जिससे दोनों का विकास साथ-साथ हो सके. पिछड़े क्षेत्रों को इसका सबसे ज्यादा लाभ हो.