ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा को दी करोड़ों की सौगात, 110 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - बायो डायर्वसिटी पार्क खोलने की घोषणा

सरगुजा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 633 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इसमें 110 विकास कार्य शामिल हैं. इस दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई नेता, मंत्री और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

cm-bhupesh-baghel-performed-bhoomi-pujan-of-development-works-worth-633-crores-in-sarguja
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा को दी करोड़ों की सौगात
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 1:48 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 633 करोड़ 88 लाख रुपये के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इनमें 559 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत के 79 कार्यों का भूमिपूजन किया गया. 74 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत के 31 कार्यों का लोकार्पण किया.

CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा को दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री ने सीतापुर में उद्यानिकी महाविद्यालय और मैनपाट में बायो डायर्वसिटी पार्क खोलने की घोषणा की. सीएम ने दरिमा एयरपोर्ट प्रारंभ करने के लिए मुख्यालयों से संभाग को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बनाने की घोषणा की. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की मांग पर सीएम ने घोषणाएं की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सरगुजिहा मादर देकर सम्मानित किया गया.

CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 633 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

पढ़ें: अंबिकापुर में सीएम और पंचायत मंत्री ने अमृत मिशन योजना का लिया जायजा

प्रदेश की कम्पनी के साथ एमओयू कर रही हैं महिलाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरगुजा जिले के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. गांव की महिलाओं ने अपने उत्पाद को बेचने के लिए बड़ी कम्पनियों के समान ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. उन्होंने कहा कि गोबर जिसे मामूली वस्तु समझी जाती थी, वह आज एक मूल्यवान वस्तु बनकर ग्रामीण जीवन को समृद्ध कर रहा है. सीएम ने कहा कि सरगुजा के बिहान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने फोर्टीफाइड वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री की. प्रदेश की कम्पनी के साथ एमओयू करने का बीड़ा उठाया है, वह तारीफ के काबिल है.

CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रहे मौजूद

पढ़ें: कृषि कानून का विरोध क्यों कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम भूपेश ने बताई ये 3 वजह

बहनों और युवाओं को मिल रहा रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए सुराजी गांव योजना की शुरुआत की गई है. छत्तीसगढ़ में 6 हजार 430 गौठानों का निर्माण करके पशुओं की अच्छी देखभाल का इंतजाम कर रहे हैं. इन गौठानों के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण कर रहे हैं. इससे हजारों की संख्या में हमारी माता, बहनों और युवाओं को रोजगार मिल रहा है. हमारी सरकार पर्यटन के क्षेत्र में नई दृष्टि के साथ काम कर रहे हैं. अब संस्कृति और पर्यटन को जोड़कर ऐसी रणनीति बनाई है, जिससे दोनों का विकास साथ-साथ हो सके. पिछड़े क्षेत्रों को इसका सबसे ज्यादा लाभ हो.

CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
नेता मंत्री और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु योजना बनाकर अमल में ला रही सरकार - संस्कृति मंत्री भगत ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढीकरण हेतु योजना बनाने और उसका सही क्रियान्वयन करने से यहां की जनता स्वावलंबी बन रही है. प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी केंद्र की शुरुआत हुई है. किसानों को किसी भी प्रकार से धान खरीदी केंद्र में कोई समस्या नहीं होगी. प्रदेश के मुखिया स्वयं धान उपार्जन केंद्रों में जाकर किसानों से पूछते हैं, उनसे रूबरू होते हैं. अमरजीत भगत ने सीतापुर में उद्यानिकी कॉलेज खोलने, अंबिकापुर में कमिश्नर कार्यालय के लिए नया भवन बनाने, दरिमा में हवाई सेवा की शुरुआत करने छात्रावास आश्रमों की सीटों की संख्या में वृद्धि करने के लिए सीएम का धन्यवाद किया.
CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
मुख्यमंत्री को सरगुजिहा मादर देकर सम्मानित किया गया
रेल सुविधाओं के विस्तार पर देना होगा ध्यान : टी एस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पिछले 2 वर्षों से बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं. वे कहते हैं कि जनता द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का हमें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून को वास्तविक रूप से लागू किया जा रहा है. जनता को उसके वास्तविक अधिकार मिलने लगे हैं. अब पंचायतों में भी दिव्यांग चुनकर आ रहे हैं. उन्होंने रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव बनाने की बात कही.

सरगुजा: राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 633 करोड़ 88 लाख रुपये के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इनमें 559 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत के 79 कार्यों का भूमिपूजन किया गया. 74 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत के 31 कार्यों का लोकार्पण किया.

CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा को दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री ने सीतापुर में उद्यानिकी महाविद्यालय और मैनपाट में बायो डायर्वसिटी पार्क खोलने की घोषणा की. सीएम ने दरिमा एयरपोर्ट प्रारंभ करने के लिए मुख्यालयों से संभाग को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बनाने की घोषणा की. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की मांग पर सीएम ने घोषणाएं की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सरगुजिहा मादर देकर सम्मानित किया गया.

CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 633 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

पढ़ें: अंबिकापुर में सीएम और पंचायत मंत्री ने अमृत मिशन योजना का लिया जायजा

प्रदेश की कम्पनी के साथ एमओयू कर रही हैं महिलाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरगुजा जिले के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. गांव की महिलाओं ने अपने उत्पाद को बेचने के लिए बड़ी कम्पनियों के समान ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. उन्होंने कहा कि गोबर जिसे मामूली वस्तु समझी जाती थी, वह आज एक मूल्यवान वस्तु बनकर ग्रामीण जीवन को समृद्ध कर रहा है. सीएम ने कहा कि सरगुजा के बिहान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने फोर्टीफाइड वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री की. प्रदेश की कम्पनी के साथ एमओयू करने का बीड़ा उठाया है, वह तारीफ के काबिल है.

CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रहे मौजूद

पढ़ें: कृषि कानून का विरोध क्यों कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम भूपेश ने बताई ये 3 वजह

बहनों और युवाओं को मिल रहा रोजगार

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए सुराजी गांव योजना की शुरुआत की गई है. छत्तीसगढ़ में 6 हजार 430 गौठानों का निर्माण करके पशुओं की अच्छी देखभाल का इंतजाम कर रहे हैं. इन गौठानों के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण कर रहे हैं. इससे हजारों की संख्या में हमारी माता, बहनों और युवाओं को रोजगार मिल रहा है. हमारी सरकार पर्यटन के क्षेत्र में नई दृष्टि के साथ काम कर रहे हैं. अब संस्कृति और पर्यटन को जोड़कर ऐसी रणनीति बनाई है, जिससे दोनों का विकास साथ-साथ हो सके. पिछड़े क्षेत्रों को इसका सबसे ज्यादा लाभ हो.

CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
नेता मंत्री और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु योजना बनाकर अमल में ला रही सरकार - संस्कृति मंत्री भगत ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढीकरण हेतु योजना बनाने और उसका सही क्रियान्वयन करने से यहां की जनता स्वावलंबी बन रही है. प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी केंद्र की शुरुआत हुई है. किसानों को किसी भी प्रकार से धान खरीदी केंद्र में कोई समस्या नहीं होगी. प्रदेश के मुखिया स्वयं धान उपार्जन केंद्रों में जाकर किसानों से पूछते हैं, उनसे रूबरू होते हैं. अमरजीत भगत ने सीतापुर में उद्यानिकी कॉलेज खोलने, अंबिकापुर में कमिश्नर कार्यालय के लिए नया भवन बनाने, दरिमा में हवाई सेवा की शुरुआत करने छात्रावास आश्रमों की सीटों की संख्या में वृद्धि करने के लिए सीएम का धन्यवाद किया.
CM Bhupesh Baghel performed Bhoomi Pujan of development works worth 633 crores in sarguja
मुख्यमंत्री को सरगुजिहा मादर देकर सम्मानित किया गया
रेल सुविधाओं के विस्तार पर देना होगा ध्यान : टी एस सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पिछले 2 वर्षों से बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं. वे कहते हैं कि जनता द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का हमें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून को वास्तविक रूप से लागू किया जा रहा है. जनता को उसके वास्तविक अधिकार मिलने लगे हैं. अब पंचायतों में भी दिव्यांग चुनकर आ रहे हैं. उन्होंने रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव बनाने की बात कही.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.