सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने सरगुजा और बलरामपुर (DEVELOPMENT WORKS TO SARGUJA AND BALRAMPUR) जिले को 324.42 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात दी है. उत्तर-छत्तीसगढ़ में एयर-कनेक्टिविटी के लिए एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 44 करोड़ रुपये की लागत से अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट के विकास कार्य का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा में हवाई-सेवाएं शुरू होने से अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर का विकास तो तेज होगा ही, पूरे प्रदेश के विकास को और अधिक गति मिलेगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 324 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत के 302 कार्यों की सौगात दी. उन्होंने सरगुजा जिले में 247 करोड़ 91 लाख रुपये के 107 विकासकार्यों का और रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में 76 करोड़ 51 लाख 88 हजार रुपये के 195 विकासकार्यों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया.
सीएम भूपेश बघेल ने जशपुर जिले को दी 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास योजना शुरू की गई. पहले चरण में कोरिया से लेकर सुकमा तक 9 पर्यटन केंद्रों में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. इनमें सरगुजा का रामगढ़ और कोरिया का सीतामढ़ी-हरचौका भी शामिल है. सरगुजा का मैनपाट तो अपनी सुंदरता और संस्कृति के लिए पहले से प्रसिद्ध है. नई सुविधाओं के विकास से उसकी प्रसिद्धी और बढ़ जाएगी. हम पर्यटकों को सिर्फ अपनी प्राकृतिक-सुंदरता और संस्कृति मात्र नहीं दिखाना चाहते, हम उन्हें अपने गांव, खेत और समृद्धि भी दिखाना चाहते हैं. वह दिन भी आएगा, जब लोग हमारे गौठान देखने के लिए भी छत्तीसगढ़ आएंगे.
महिलाओं ने गौठानों को छोटे उद्योगों में बदला
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि स्व सहायता समूहों की बहनों ने गौठानों को छोटे-छोटे उद्योगों में बदल दिया है. जैविक खाद के उत्पादन से लेकर, सब्जी उत्पादन, शहद उत्पादन और साबुन निर्माण जैसे काम वे कर रही हैं. आज हमारी बहनों के चेहरे पर आत्मविश्वास नजर आता है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में विकास का जो नया दौर शुरू हुआ है, उसे किसी भी कीमत पर थमने नहीं देना है. कुछ पड़ोसी राज्यों में कोरोना के मामले फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इसे लेकर हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है.