सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के मौके पर जिले को कई सौगाते दी हैं. मैनपाट में स्टेज निर्माण और पुलिस मेस के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा करदना से कदनई और केनापरा से घोघरा तक सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है. इसके साथ सीतापुर में पीजी कॉलेज भवन और मांड डायवर्सन में नहर निर्माण, मैनपाट में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के शोध और अध्ययन केंद्र के लिए 85 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है.
गौठान के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गौठान के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन और सरगुजा हनी ब्रांड का शुभारंभ किया है. वहीं टाऊ के वैल्यू एडेड आटा के लिए बिहान महिला किसान कंपनी और शिवहरे वेयर हाउसिंग कंपनी के बीच एमओयू भी कराया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह अन्तर्गत 51 जोड़े को आर्शिवाद दिया.
मंत्री अमरजीत भगत ने भोजपुरी गाने से जमाया रंग, मंद-मंद मुस्कुराते रहे CM
'कांग्रेस सरकार किसानों के हित का रखती है ध्यान'
इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सरगुजा लोक संस्कृति और कला के क्षेत्र में समृद्ध रहा है. इसी तरह मैनपाट भी अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है. यहां के बौद्ध मंदिर की अलग पहचान है. वहीं सीएम ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र और जिला प्रशासन की ओर से लगातार अच्छा काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हम किसानों के हित को ध्यान में रख कर योजना बनाते हैं और काम करते हैं.