अंबिकापुर: मैनपाट महोत्सव के समापन कार्यक्रम से लौट रही सिटी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में करीब 40 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक करीब 25 लड़कियां घायल हुई हैं. वहीं 4 को गंभीर चोटें आई है.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अन्य साधनों से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अंबिकापुर कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को भी आपातकाल ड्यूटी पर बुलाया गया है. इस दुर्घटना में कुछ लोगों को सामान्य चोटें आई है. छात्राओं के अलावा बस में दो पुरुष स्टॉफ भी थे, उन्हें भी चोट लगी है.
मैनपाट महोत्सव का था समापन
बता दें, सोमवार को तीन दिवसीय मैनपाट कार्निवाल का समापन समारोह था. जहां बतौर मुख्य अतिथि मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे हुए थे. मैनपाट महोत्सव के लिए प्रशासन की ओर से सभी सिटी बस का विशेष परिचालन की व्यवस्था की गई थी और इसी कार्यक्रम में एक सिटी बस से नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं भी समारोह में आई थी.