सरगुजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे न्यू सर्किट हाउस बलरामपुर में जिला अधिकारियों से चर्चा करेंगे. सीएम कई निर्माण कार्यक्रमों का लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम हेलीकाप्टर से 2ः15 बजे सरगुजा जिले के लुंड्रा गांव में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद अंबिकापुर जाएंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3ः40 बजे अंबिकापुर पहुंचेगे.
पढ़ें: सिंहदेव के 'गढ़' में 5 दिन बिताएंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, घुघरा ग्राम पंचायत पहुंचे
मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे कार से मेंड्राकला जाएंगे. वे वहां धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण और किसानों से चर्चा करेंगे. दोपहर 11ः55 बजे केशवपुर में गौठान का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 12ः45 बजे अंबिकापुर के ब्रम्हपारा में उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 1ः25 बजे अम्बिकापुर स्थित पीजी कॉलेज ग्राउंड लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री महामाया ऑक्सीजोन पार्क का निरीक्षण करेंगे
सीएम भूपेश बघेल पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे महामाया ऑक्सीजोन पार्क का निरीक्षण करेंगे. गोधन एम्पोरियम का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री शाम को 4ः30 बजे हेलीकाप्टर से सूरजपुर जाएंगे.