सरगुजा: पूरा देश आजादी का जश्न धूमधाम से मना रहा है. छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की धूम है. रायपुर से लेकर बस्तर,दुर्ग से लेकर सरगुजा और बिलासपुर संभाग में आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर जोश हाई है. सरगुजा में भी आजादी का जश्न मनाया गया. यहां के अंबिकापुर पुलिस ग्राउंड में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. उससे पहले सिंहदेव ने कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी सुनील शर्मा और परेड कमांडर के साथ वाहन में सवार होकर परेड की इन्सपेक्शन किया. लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल का संदेश पढ़ा: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल का संदेश पढ़ जनता को सरकार के कार्यों की जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के विकास और अस्मिता की झलक इस भाषण में देखने को मिली. इस दौरान सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के विकास का दावा किया.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में हुए कई बेहतर कार्य: भाषण में सिंहदेव ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ. यहां सुपोषण अभियान के तहत पौने तीन लाख बच्चे कुपोषण से ठीक हुए. दो लाख महिलाएं एनीमिया जैसी बीमारी से मुक्त हुई है. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 25 लाख तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है. श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के संचालन कर मरीजों को 70 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. राज्य गठन के बाद पहली बार नियमित शिक्षकों की भर्ती की गई है. स्कूल भवनों में बेहतर सुविधाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ शुरू किया गया है. नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आवासीय विद्यालय प्रारंभ किये गये हैं.
शहीद जवानों को किया गया याद: इस मौके पर शहीद जवानों को डिप्टी सीएम ने याद किया और उनको नमन किया. शहीदों के परिजनों को डिप्टी सीएम ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. इसके अलावा कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. बटवाही के गौठान प्रबंधन समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव को गोधन न्याय योजना में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मान दिया गया. इसके साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 173 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर की छात्राओं द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. कन्या शिक्षा परिसर की प्रस्तुति को द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
आजादी का जश्न मनाने के लिए अंबिकापुर के पुलिस ग्राउंड को अच्छे तरीके से सजाया गया था. इसके अलावा पूरे जिले में आजादी का जश्न हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया.