अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. इस दौरान हर एक राजनीतिक दल के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान खर्च हो रहे एक-एक पैसे का हिसाब चुनाव आयोग को देना है. चुनाव प्रचार के समय जनता को लुभाने के लिए कपड़े या पैसे देने की मनाही है. चुनाव से पहले ही वाहनों की चेकिंग भी लगातार तेज कर दी गई है. सरहदी इलाकों में भी चेकिंग अभियान जारी है. इस बीच अंबिकापुर जिले के सीतापुर विधानसभा सीट क्षेत्र में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की ओर से जनता को कपड़े, छाता, कंबल, साड़ी सहित अन्य चीजें बांटने की जानकारी मिली. जानकारी के बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने एक गोदाम को सील कर दिया है.
विपक्ष ने कांग्रेस पर किया वार : निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी सामानों को गोदाम से जब्त कर लिया है. जब्त सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. लगातार सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बीजेपी विपक्ष पर हमलाकर रही है.इधर, निर्वाचन आयोग की टीम भी चुनाव के दौरान हर जगह मुस्तैद नजर आ रही है. जगह-जगह चौक चौराहों पर आयोग की निगाहें टिकी हुई है.
-
नहीं बंटा छाता, नहीं बंट पाई साड़ी,
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अमरजीत की पकड़ी गई गाड़ी...
हार तय देखकर चुनाव में प्रलोभन देते कांग्रेसी प्रत्याशी अमरजीत भगत pic.twitter.com/6mHzKub1ST
">नहीं बंटा छाता, नहीं बंट पाई साड़ी,
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 29, 2023
अमरजीत की पकड़ी गई गाड़ी...
हार तय देखकर चुनाव में प्रलोभन देते कांग्रेसी प्रत्याशी अमरजीत भगत pic.twitter.com/6mHzKub1STनहीं बंटा छाता, नहीं बंट पाई साड़ी,
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 29, 2023
अमरजीत की पकड़ी गई गाड़ी...
हार तय देखकर चुनाव में प्रलोभन देते कांग्रेसी प्रत्याशी अमरजीत भगत pic.twitter.com/6mHzKub1ST
कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ सकता है असर: बता दें कि छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वो बघेल कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री भी हैं. इनको पांचवीं बार कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतरा है. लेकिन जिस प्रकार से वोटरों को लुभाने के चक्कर में उनकी ओर से समान बांटने का आरोप लगा है. उससे सियासत गर्मा गई है. अब देखना होगा कि इस केस में और क्या कार्रवाई होती है.