ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मूंछ पर नाई की चली कैंची - amarjeet bhagat shaving video viral

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने वाले पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत फुर्सत के पलों में नाई से बाल बनवाते नजर आए. चुनावी संग्राम के दौरान अमरजीत भगत ने कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में नहीं आई तो मूंछ मुंडवा लेंगे. Bhagat promised to shave his mustache if party lost

Video of Amarjeet Bhagat shaving went viral
कड़क मूंछों पर चली कैंची
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 9:14 PM IST

कड़क मूंछों पर चली कैंची

रायपुर: प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की मूंछों पर आज आखिरकार नाई की कैंची चल ही गई. चुनावी संग्राम के दौरान अमरजीत भगत ने जीत का दावा किया था. मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में नहीं लौटी तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे. चुनाव हारने के बाद अपने आवास पर फुर्सत के पलों में अमरजीत भगत शेविंग कराते नजर आए. अमरजीत भगत के शेविंग और मूंछों को सेट कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सियासत में मूंछ का सवाल: विधानसभा चुनावों के दौरान जिस तरीके से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा वो कांग्रेस के लिए काफी शर्मनाक रहा. कांग्रेस के सियासी दिग्गज और खुद मुख्यमंत्री तक ये दावा करते थे कि, वो इस बार 75 पार सीटें जीत रहे हैं. प्रचार के दौरान अमरजीत भगत ने मीडिया के सामने जोर शोर से दावा किया था कि, कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर वो अपनी मूंछें मुंडवा लेंगे. चुनाव के बाद अमरजीत भगत को जैसे ही फुर्सत मिली उन्होने नाई को बुलाकर अपनी शेविंग कराई और मूंछों को भी सेट कराया.

अमरजीत भगत ने किया था मूंछ मुंडवाने का वादा: बीजेपी ने जीत के बाद कई बार इस मुद्दे को भी उठाया और सियासी तंज कसते हुए पूछा था कि अमरजीत भगत कब अपनी मूंछें मुंडवाएंगे. बीते दिनों बीजेपी नेता केदार कश्यप ने भी अमरजीत भगत के प्रण पर चुटकी ली थी. कश्यप ने कहा था कि अगर भगत मेरे साथ तिरुपति चलें तो मैं उनका वहीं पर मूंछ मुंडवा देता. भगत पर तंज कसते हुए केदार ने यहां तक कहा था कि मूंछ की बात छोड़िए अब वो मुंह दिखाने के लायक भी जनता के सामने नहीं रहे. केदार कश्यप के बयान पर जब अमरजीत भगत से जवाब मांगा गया तो वो गोल मोल जवाब देकर निकल गए.

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा ने नियुक्त किए केंद्रीय पर्यवेक्षक
छत्तीसगढ़ में सीएम फाइनल नहीं, विधायक दल से रायशुमारी करके पर्यवेक्षक लेंगे फैसला : रमन सिंह
छत्तीसगढ़ में हार पर सिंहदेव ने किसको ठहराया जिम्मेदार, कही जवाबदारी लेने की बात

कड़क मूंछों पर चली कैंची

रायपुर: प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की मूंछों पर आज आखिरकार नाई की कैंची चल ही गई. चुनावी संग्राम के दौरान अमरजीत भगत ने जीत का दावा किया था. मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में नहीं लौटी तो वो अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे. चुनाव हारने के बाद अपने आवास पर फुर्सत के पलों में अमरजीत भगत शेविंग कराते नजर आए. अमरजीत भगत के शेविंग और मूंछों को सेट कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सियासत में मूंछ का सवाल: विधानसभा चुनावों के दौरान जिस तरीके से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा वो कांग्रेस के लिए काफी शर्मनाक रहा. कांग्रेस के सियासी दिग्गज और खुद मुख्यमंत्री तक ये दावा करते थे कि, वो इस बार 75 पार सीटें जीत रहे हैं. प्रचार के दौरान अमरजीत भगत ने मीडिया के सामने जोर शोर से दावा किया था कि, कांग्रेस की सरकार नहीं बनने पर वो अपनी मूंछें मुंडवा लेंगे. चुनाव के बाद अमरजीत भगत को जैसे ही फुर्सत मिली उन्होने नाई को बुलाकर अपनी शेविंग कराई और मूंछों को भी सेट कराया.

अमरजीत भगत ने किया था मूंछ मुंडवाने का वादा: बीजेपी ने जीत के बाद कई बार इस मुद्दे को भी उठाया और सियासी तंज कसते हुए पूछा था कि अमरजीत भगत कब अपनी मूंछें मुंडवाएंगे. बीते दिनों बीजेपी नेता केदार कश्यप ने भी अमरजीत भगत के प्रण पर चुटकी ली थी. कश्यप ने कहा था कि अगर भगत मेरे साथ तिरुपति चलें तो मैं उनका वहीं पर मूंछ मुंडवा देता. भगत पर तंज कसते हुए केदार ने यहां तक कहा था कि मूंछ की बात छोड़िए अब वो मुंह दिखाने के लायक भी जनता के सामने नहीं रहे. केदार कश्यप के बयान पर जब अमरजीत भगत से जवाब मांगा गया तो वो गोल मोल जवाब देकर निकल गए.

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा ने नियुक्त किए केंद्रीय पर्यवेक्षक
छत्तीसगढ़ में सीएम फाइनल नहीं, विधायक दल से रायशुमारी करके पर्यवेक्षक लेंगे फैसला : रमन सिंह
छत्तीसगढ़ में हार पर सिंहदेव ने किसको ठहराया जिम्मेदार, कही जवाबदारी लेने की बात
Last Updated : Dec 8, 2023, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.