ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की मामला सामने आया है. आरोपियों ने जिला पंचायत में नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से 3 से 5 लाख रुपये तक की ठगी की है. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक गिरोह जिला पंचायत में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के लोगों ने कई लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 3 से 5 लाख रुपये लिए थे.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

जिसके बाद लंबे समय तक नौकरी न लगने पर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद मामले की खुलासा हुआ. मामले में ठगी के मास्टरमाइंड सहित जिला पंचायत सरगुजा में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 10वीं बटालियन का एक आरक्षक के साथ तीन और आरोपी अभी भी फरार हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ठगी की इस वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया गया था. जिला पंचायत में कार्यरत कर्मचारी बकायदा लोगों को जिला पंचायत की सील लगी हुई नियुक्ति पत्र देता था और जिस दिन जिला पंचायत में अधिकारी नहीं होते थे उस दिन उन्हें वहां लाकर कार्यालय दिखाता था. मामले में अब तक 15 लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है, जिनसे 3 लाख से 5 लाख रुपये तक की ठगी किए जाने की बात सामने आई है.


पुलिस का दावा है यह ठगी करोड़ों में की गई है. अभी मामले में 15 लोगों की ही शिकायत मिली है, लेकिन और भी पीड़ित इस मामले में सामने आ सकते हैं. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले में पीड़ितों के बारे में पता लगा रही है.

सरगुजा: जिले में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक गिरोह जिला पंचायत में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के लोगों ने कई लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 3 से 5 लाख रुपये लिए थे.

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

जिसके बाद लंबे समय तक नौकरी न लगने पर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद मामले की खुलासा हुआ. मामले में ठगी के मास्टरमाइंड सहित जिला पंचायत सरगुजा में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 10वीं बटालियन का एक आरक्षक के साथ तीन और आरोपी अभी भी फरार हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ठगी की इस वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया गया था. जिला पंचायत में कार्यरत कर्मचारी बकायदा लोगों को जिला पंचायत की सील लगी हुई नियुक्ति पत्र देता था और जिस दिन जिला पंचायत में अधिकारी नहीं होते थे उस दिन उन्हें वहां लाकर कार्यालय दिखाता था. मामले में अब तक 15 लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है, जिनसे 3 लाख से 5 लाख रुपये तक की ठगी किए जाने की बात सामने आई है.


पुलिस का दावा है यह ठगी करोड़ों में की गई है. अभी मामले में 15 लोगों की ही शिकायत मिली है, लेकिन और भी पीड़ित इस मामले में सामने आ सकते हैं. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले में पीड़ितों के बारे में पता लगा रही है.

Intro:सरगुजा: जिले में करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश सरगुजा पुलिस ने किया है दरअसल कुछ लोग सिंडिकेट बनाकर जिलेभर में लोगों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे ठगने का काम कर रहे थे लेकिन पैसे देने के बाद लंबे समय तक जब लोगों की नौकरी नहीं लगी तब मामला थाने तक पहुंचा पुलिस ने बड़ी ही चतुराई से मामले की तफ्तीश शुरू की और इस मामले में ठगी के मास्टरमाइंड सहित जिला पंचायत सरगुजा में कार्यरत एक कर्मचारी सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि इस मामले में 10 वीं बटालियन का एक आरक्षक सहित तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं इनकी पता शादी की जा रही है और जल्दी पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर लेगी ठगी की इस वारदात को बड़े ही शातिर आना ढंग से अंजाम दिया गया जिला पंचायत में कार्यरत कर्मचारी बकायदा लोगों को जिला पंचायत की सील लगी हुई नियुक्ति पत्र प्रदान करता था यहां तक कि लोगों को आश्वस्त करने के लिए जिस दिन जिला पंचायत में अधिकारी नहीं होते थे उस दिन उन्हें वहां लाकर दिखाया जाता था कि वह लोग यहां कार्य करते हैं अब तक पुलिस के पास 15 लोगों ने मामले की शिकायत की है जिनमें 3 लाख से 5 लाख रुपए तक की ठगी किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस का दावा है यह ठगी करोड़ों रुपए की है अभी 15 लोग ही सामने आए हैं लेकिन और भी पीड़ित इस मामले में सामने आ सकते हैं फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और ठगी की रकम से खरीदी गई सामग्रियों की जब्ती की कार्रवाई में जुटी हुई है।


Body:बाईट01_ओम चंदेल (एएसपी सरगुज़ा)

देश दीपक सरगुज़ा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.