सरगुजा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की महत्वकांक्षी योजना 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत में आयुष्मान भारत और डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी दिया गया.
व्यापक प्रचार के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों को इस अभियान को गंभीरतापूर्वक लेते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कार्ड बनाने में लोगों को सुविधा देने के भी निर्देश दिए. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 31 मार्च तक पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.
पिछली सरकार में होता रहा प्रदेश का शोषण, अब है सुरक्षित हाथों में : बैजनाथ चंद्राकर
अब चॉइस सेंटर में भी बनेगा कार्ड
राज्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से आयुष्मान भारत योजना के APL हितग्राहियों को साल में 50 हजार और BPL हितग्राहियों को साल में 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा सहायता दी जा रही है. राज्य के चॉइस सेंटर, शासकीय अस्पताल और पंजीकृत निजी चिकित्सालय से निशुल्क आयुष्मान कार्ड लिया जा सकता है. राज्य सरकार की तरफ से जारी टोल फ्री नंबर 104 और 14555 में कॉल करके अधिक जानकारी भी ली जा सकेगी.